डीजे संचालक के घर लगी आग, लाखों का नुकसान
सदर तहसील क्षेत्र के तरमौरा गांव में हुई घटना
लोकमित्र ब्यूरो कौशाम्बी। सदर तहसील क्षेत्र के तरमौरा गांव स्थित डीजे संचालक के मकान में शनिवार दोपहर शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई। इसकी चपेट में आने से लाखों रुपये कीमत का सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित ने घटना की जानकारी तहसील प्रशासन को दे दी है। तरमौरा गांव निवासी सुनील सिंह पुत्र बृजेश सिंह डीजे संचालक है। शनिवार दोपहर करीब एक बजे शॉर्ट-सर्किट से उसके घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। धुंए का गुबार देख मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पाया। हालांकि इससे पहले ही डीजे का करीब चार लाख रुपये कीमत का इलेक्ट्रिक सामान जलकर राख हो गया। गृहस्थी का कुछ सामान भी जल गया है। एसडीएम प्रखर उत्तम का कहना है कि हलका लेखपाल को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दे दिया गया है।