Logo

प्रभारी मंत्री ने पंचायत चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं संग की बैठक जिला पंचायत की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगी भाजपा -सुनील भराला

किसान यूनियन ने मंत्री को दिया ज्ञापन

कुंडा,प्रतापगढ़। पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर बुधवार को प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री, श्रम कल्याण परिषद के चेयरमैन एवं कुण्डा एवं बाबागंज विधानसभा के प्रभारी मंत्री पंडित सुनील भराला ने लोकनिर्माण विभाग के डाक बंगला में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ पंचायत चुनाव की तैयारियों के संबंध में बैठक कर विस्तार से चर्चा की। प्रभारी मंत्री सुनील भराला ने कहा कि कुंडा व बाबागंज में पंचायत चुनाव में भाजपा पूरी मजबूती के साथ लड़कर जिला पंचायत में अपना बोर्ड बनायेगी। चुनाव में गड़बड़ी करने वालो को प्रशासन सबक सिखायेगा। मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायत पर मंत्री सुनील भराला ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि पंचायत चुनाव मतदाता सूची में गलत नाम दर्ज कराने वाले लोगों व कमर्चारियों के खिलाफ जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी। जरूरत पड़ी तो ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा। पंचायत चुनाव निष्पक्ष होगा। जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ ही ब्लाक प्रमुख भी भाजपा का ही होगा। यही नही 2022 में कुंडा व बाबागंज में भी भाजपा प्रत्याशी जीतेंगे। यहाँ की जनता विकास चाहती है। प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद कुंडा एवं बाबागंज में सड़क बिजली के साथ ही अन्य विकास कार्यों को तेजी के साथ किया जा रहा है। इसके पूर्व की सरकारों ने कुंडा एवं बाबागंज की ओर ध्यान नहीं दिया जिसके कारण कुंडा एवं बाबागंज विकास से अछूता रहा। परंतु भाजपा की सरकार आने के बाद कुंडा एवं बाबागंज विकास की ओर अग्रसर है। कुंडा एवं बाबागंज विधानसभा का प्रभारी बनने के बाद लगातार क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर मिशन 2022 की तैयारी की जा रही है। भारतीय किसान यूनियन (अम्बवता) के राष्ट्रीय सचिव अशोक मिश्र व प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार पांडेय सहित अन्य किसान नेताओं का प्रतिनिधि मंडल ने किसानों की समस्याओं के सम्बंध में ज्ञापन दिया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हित में कानून बनाया गया है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा में कहा है कि सरकार संसोधन को तैयार है। देश का अन्नदाता किसान इन तीन कानूनों में जो संसोधन चाहता हो उसे लिखकर दे। सरकार बिलकुल विचार करेगी। जल्द ही धरना समाप्त होगा। देश का अन्नदाता किसान भाजपा सरकार के साथ है। इसके बाद डाक बंगला कुंडा में जन समस्या सुनकर संबंधित अधिकारियों को सख्त से सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। इसके बाद बनारस के लिए रवाना हो गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष हरिओम मिश्र ने की। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता शिव प्रकाश मिश्र सेनानी, बाबागंज के पूर्व प्रत्याशी जिला महामंत्री पवन गौतम, सांसद मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र पाण्डेय, युवा मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी धनन्जय शुक्ल, जिला उपाध्यक्ष राजन मिश्रा, जिला महामंत्री सतीश चैरसिया, पूर्व जिला उपाध्यक्ष सरोज त्रिपाठी, वंशी लाल निर्मल, मंडल अध्यक्ष सिद्धार्थ शंकर श्रीवास्तव, अमरजीत सिंह, राकेश मोदनवाल, भूपेंद्र त्रिपाठी, दिनेश पटेल, सूर्य मणि शुक्ल मोनू, राजेश साहू, सुनील मिश्र, मुकेश शुक्ला, राकेश मिश्रा, मुनेश मिश्र, अरुण पाण्डेय उपस्थित रहे।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.