Logo

ताला तोड़कर लाख से अधिक सामानों की चोरी

देल्हूपुर,प्रतापगढ़। किराने की दुकान का ताला तोड़कर लाखों का सामान चोर उठा ले गए।
मान्धाता थाना क्षेत्र के सहेरुआ गांव में छोटे लाल गुप्ता किराना व चाय की दुकान चलाते हैं।रात में चोरों ने दुकान के शटर का दोनों ताला तोड़कर फ्रीजर, सिलेंडर, किराने की कीमती सामान, बर्तन आदि करीब एक लाख से अधिक का किराने का सामान चुरा ले गए। सुबह छोटे लाल अपने लड़के दीपू के साथ दुकान पर आये तो देखा कि ताला टूटा हुआ है। उन्होंने पुलिस चैकी शनिदेव तथा डायल 112 को सूचना दी। पुलिस आकर जांच पड़ताल की। शनिदेव प्रभारी अमित द्विवेदी ने बताया कि तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। शीध्र ही मामले का खुलासा हो जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.