शीतला धाम में हुई एलबम की शूटिंग
प्रतापगढ़ । कटरा स्थित शीतला धाम में एलबम शूट हुआ । वहां सम्पन्न शूट में क्रमशः अंजनी चैधरी , आस्था प्रतापगढ़ी, अमित रसिया आदि ने भाग लिया । इनके अलावा अन्य कई कलाकारों का जमावड़ा देखा गया । संतोष सरगम, मिथुन शर्मा, सुभाष श्रीवास्तव, शिवा, अंकुश और हिमांशु आदि की मौजूदगी ने शूट पूरा करने में विशेष सराहनीय रहा । पब्लिक सहयोग की सभी कलाकारों ने बहुत प्रशंसा की ।