Logo

किसान देश के विकास की धुरी फिरोज खान हुडहा गांव में आयोजित किसान पंचायत में बोले कांगे्रस प्रभारी

प्रतापगढ़। सदर विधानसभा के सदर ब्लॉक के लोहंगपुर ग्रामसभा के पूरे हुड़हा में किसान पंचायत का आयोजन किया गया।
किसान पंचायत में मुख्य अतिथि के रूप में संगठन सृजन अभियान के जनपद प्रभारी फिरोज अहमद खान एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में डॉ. नीरज त्रिपाठी पूर्व प्रत्याशी कांग्रेस सदर विधानसभा ,प्रतापगढ़ अध्यक्षता मोहम्मद यूनुस जी एवं संचालन पतुलकी न्याय पंचायत अध्यक्ष सलमान ने किया।
जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि फिरोज अहमद खान ने कहा कि किसान इस देश की प्रगति की धुरी हैं। अपनी मेहनत से देश को संवारने वाले एवं 130 करोड़ की आबादी का पेट भरने वाले अन्नदाताओं की बात सुने बिना इस देश की प्रगति का रास्ता नहीं तैयार किया जा सकता। किसान आंदोलन के लगभग 88 दिन बीत चुके हैं। इस दौरान लगभग 225 किसान शहीद हो चुके हैं लेकिन भाजपा सरकार अपने खरबपति मित्रों के लिए खेतों से निकली आवाजों की उपेक्षा कर रही है। कांग्रेस पार्टी ने किसान विरोधी कानूनों के विरोध में पहले दिन से ही आवाज बुलंद की है। विशिष्ट अतिथि डॉक्टर नीरज त्रिपाठी ने कहा कि पेट्रोल,डीजल एवं गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है किसान भाइयों के साथ-साथ आम जनमानस परेशान हैं  लेकिन  भाजपा सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है कांग्रेस पार्टी किसान भाइयों के साथ इस काले कानून के खिलाफ खड़ी है सरकार किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारण्टी नहीं दे रही है सरकार द्वारा कानून बनाकर कृषक मंडियों को खत्म करने का कुचक्र किया जा रहा है।अब उद्योगपतियों को फायदा पहुँचाने के लिए ये तीनों काले कानून ला रही है। अध्यक्षता करते हुए मोहम्मद यूनुस जी ने कहा कि हम सब इस काले कानून के खिलाफ किसान भाइयों के साथ आखिर तक खड़े रहेंगे। उसके उपरांत उन्होंने किसान पंचायत के समापन की घोषणा की। किसान पंचायत कार्यक्रम के आयोजक मोहम्मद अनीस जी सलमान साहब आदि लोग रहे। किसान पंचायत में मुख्य रूप से विकास शुक्ला जी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सांडवा चंडिका के अध्यक्ष शिव शंकर मिश्रा उर्फ मोनू मिश्रा जी, प्रिंस सिंह जी, कमलेश मिश्रा जी , मोहम्मद हुजैफ जी, मनीष मिश्रा जी, वकील अहमद जी, सरदार अली जी ,अब्दुल हकीम जी ,सज्जाद भाई ,कयूम भाई ,मोइनुद्दीन जी पूर्व प्रधान ,मोहम्मद अनीस, गुलशन भाई ,असलम भाई, मंगल भाई, इबरार उद्दीन, इजहार भाई ,अशरफ अली, शाहिद अली, बरकत अली ,लाल मोहम्मद ,अब्दुल रऊफ मोहम्मद, हकीम ,शाहबाज खान ,समीर खान, आफताब खान ,रुस्तम खान, एजाज अहमद, अतीक अहमद, मोहम्मद जाहिद ,आशिक अली, नूर आलम जी, देवमणि पांडे आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.