Logo
ब्रेकिंग
श्रीराम जन्म महोत्सव अयोध्या में प्रतापगढ़ का लहराया परचम वार्षिकोत्सव मे बच्चो मे मचाया धमाल एक बूंद भी गंदा पानी न गिरे गंगा और यमुना मेंः स्वतंत्र देव सिंह न्यायालय का सम्मान लेकिन निर्णय तथ्य विरुद्धः प्रमोद तिवारी एनएसएस के विशेष शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन सही निदान एवं नियमित इलाज से ठीक होंगे टीबी मरीजः प्रो. शुक्ल ओडीओपी योजना ने नवरात्रि में दी महिलाओं को सशक्तिकरण की सौगात बाल सुधार गृह में हैं अतीक अहमद के दोनों बेटे कटीला तार काटकर दबंगों ने वृक्षों को किया नष्ट ढाबे पर खड़ी बस एवं ट्रकों से मोबाइल तथा सामान चुराने वाले चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा

रास्त के विवाद में दम्पत्ति को पीटा, दी धमकी

जेठवारा (नि.सं.)। थाना क्षेत्र के गांव बरियापुर बरिस्ता में रास्ते के विवाद को लेकर पड़ोसियों ने दम्पत्ति को पीटकर जख्मी कर दिया। साथ ही जानलेवा धमकी दी। पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। बरियापुर बरिस्ता निवासी सीता सरोज पत्नी ललित सरोज का आरोप है कि गांव निवासी रीसू ने जबरन उसकी जमीन में रास्ता बना लिया। उसने अपने साथियों की सह पर हरा पेड़ भी काटकर गिरा दिया। उसके दोस्त देख लेने की धमकी भी दे रहे है। सूचना पाकर पहुंची 112 नम्बर डायल पुलिस ने कल समझौता करा दिया था। इसके बावजूद आज कब्जेदारो ने उसे पीटना शुरू कर दिया। उसका पति ललित सरोज बीच बचाव करने पहुंचा तो उसे भी पीटकर घायल कर दिया। साथ ही पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। घायल दम्पत्ति ने आज थाने पर जाकर आरोपी तथा उसके साथियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। साथ ही कहा कि उसके तथा परिवार के साथ कोई अनहोनी होने पर आरोपी ही जिम्मेदार होंगे। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.