Logo

अधिवक्ता व पत्रकार को फर्जी मुकदमे में फंसा देने की पट्टी कोतवाल ने दी धमकी विरोध में अधिवक्ताओं ने तहसील में काटा हंगामा

पट्टी,प्रतापगढ़ । अधिवक्ता व पत्रकार को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देने पर कोतवाल के खिलाफ अधिवक्ताओं ने काटा हंगामा। आपको बता दें कि पट्टी तहसील के अधिवक्ता अमित चैरसिया एक सम्मानित पत्र के पत्रकार भी हैं, जो शनिवार को देर शाम किसी कार्य बस पट्टी कोतवाली गए थे। जहां पर उनका आरोप है कि पट्टी कोतवाल नरेंद्र सिंह ने उन्हें अपने चेंबर में बुलाकर उन्हें धमकाया तथा फर्जी मुकदमे में फंसा देने समेत तमाम प्रकार की धमकियां दी। जिसकी जानकारी सोमवार को जब तहसील खुली तो अधिवक्ता ने अपने अधिवक्ता साथियों को दी। जिस पर लामबंद अधिवक्ता तहसील में एकत्र हो गए और कोतवाल को भी तहसील के अंदर बुलवाया। इस दौरान एसडीएम धीरेंद्र प्रताप सिंह, तहसीलदार विनोद गुप्ता, नायब तहसीलदार राज कपूर तो मौजूद ही रहे साथ में अधिवक्ताओं ने जमकर खिलाफत की और तरह-तरह की बातें सुनाते रहे। इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधारमण मिश्र, अशोक सिंह, प्रदीप पाठक, शैलेंद्र तिवारी, रवि सिंह, उमेश तिवारी, सचिन सिंह, आशीष तिवारी, विकास तिवारी, मानस त्रिपाठी, बंश बहादुर सिंह, अजीत सिंह, सुरेश सिंह, प्रमोद सिंह, अनिल सिंह, रणविजय सिंह, रोशन सिंह, वेद प्रकाश सरोज, शैलेश पाठक, अमरीश तिवारी, राकेश श्रीवास्तव, दिनेश सिंह समेत तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.