पूरे मनोयोग से परीक्षा की तैयारी करें शिक्षक डीआईओएस
प्रतापगढ़ ,कटरा गुलाब सिंह। रमापति तिवारी इंटर कॉलेज बारौ के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ सर्वानंद ने अपने संबोधन में कहा कि कोविड-19 के कारण पिछले 11 महीनों तक पठन-पाठन बाधित रहा। लेकिन अब शासकीय निर्देशों का पालन करते हुए विद्यालय नियमित संचालित हो रहे हैं। अब छात्रों के साथ शिक्षक पूरे मनोयोग से लगे और आने वाली परीक्षा की तैयारी करें। 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं बच्चों का भविष्य तय करती हैं इसलिए अपने सपनों को साकार करने के लिए बचे हुए समय का पूरा उपयोग करें। कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि पूर्व कोआपरेटिव अध्यक्ष डॉक्टर के एन ओझा ने सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। स्कूल के संरक्षक क्षीरसागर तिवारी ने अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण तथा शाल व स्मृति चिन्ह देकर किया। बिहार ब्लॉक प्रमुख अनुभव यादव का भी सम्मान किया गया। विद्यालय की बालिकाओं ने आकर्षक नृत्य व गीत प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। अंत में आगंतुकों के प्रति विद्यालय के प्राचार्य ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक तथा अभिभावकों के साथ क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।