महिलाओं को लाठी-डंडे से पीटकर दबंगों ने किया लहूलुहान
पट्टी,प्रतापगढ़। जमीनी रंजिश में दो महिलाओं को पीटकर पड़ोसियों ने किया लहूलुहान शिकायत पुलिस से। पट्टी कोतवाली क्षेत्र के बेसार गांव की रहने वाली संतोषी देवी पत्नी ओमप्रकाश ने पुलिस को लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उनके पड़ोसी राजा राम, जय मंगल, पंकज, श्याम शंकर, रामाशंकर मंगलवार की दोपहर 12 बजे के आसपास लाठी डंडा लेकर जमीनी रंजिश को लेकर हमलावर हो गए और लाठी-डंडे से संतोषी देवी पत्नी ओमप्रकाश को पीटना शुरू कर दिया जेठानी को पिटता देख उनकी देवरानी गायत्री देवी पत्नी मारकंण्डेय बचाने पहुंची, आरोप है कि इस दौरान दबंगों ने उन्हें भी लाठी-डंडे से पीटकर लहूलुहान कर दिया, वहीं जमीनी रंजिश को लेकर हुई इस मारपीट में घायल महिला कोतवाली आई और मामले की लिखित शिकायत पुलिस से की। इस मारपीट में एक महिला का जहां सिर फट गया है वहीं दूसरी महिला को भी गंभीर चोटें आई हैं, मारपीट में घायल महिलाएं थाने पहुंची और मामले की महिला हेल्प डेस्क पर लिखित शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।