Logo
ब्रेकिंग

रखहा बाजार में लोक निर्माण विभाग ने अतिक्रमण ढहाया

रखहा, प्रतापगढ़। वर्षों से सरकारी भूमि पर किये गये अतिक्रमण को लोक निर्माण विभाग ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर पुलिस की मौजूदगी में ढहा दिया । इस दौरान अतिक्रमण करने वाले आरोपी अपने घरों से फरार रहे । विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई की लोगों में चर्चा रही ।
बाबा बेलखरनाथ धाम के रखहा बाजार स्थित पट्टी प्रतापगढ़ रोड पर पुराने पुल के पास गांव के मक्खन लाल तथा नन्हे लाल द्वारा सरकारी संपत्ति पर अतिक्रमण कर बरसों से आधिपत्य जमाये रखा था । इससे करीब आधा दर्जन लोगों को अपनी भूमि पर खेती भी नहीं करने दे रहे थे । जिसकी शिकायत पीड़ितों ने समाधान दिवस में सीओ पट्टी प्रभात कुमार से की थी । जिस पर सीओ ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मौके पर तलब किया तथा सरकारी भूमि पर किए गये अतिक्रमण की बाबत जानकारी ली ।
मौके पर पहुंचे लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अतिक्रमण करने वालों की भूमि परैया नदी पर बनने वाले नये पुल पर अधिकृत की गई थी । जिसके बाद पुराने पुल के पास उन्हें रहने की मौखिक अनुमति दी गई थी । अतिक्रमण को अवैध मानते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता के निर्देश पर एई पुष्पराज तथा दिनेश कुमार ने अपने कर्मचारियों के साथ पहुंचकर खुद ही अवैध कब्जे को ढहवा दिया तथा अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी कि भविष्य में यदि दोबारा कभी इस प्रकार अतिक्रमण किया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी । इस कार्रवाई के दौरान एसओ कंधई नीरज वालिया पुलिस फोर्स के साथ शांति व्यवस्था के लिए मौजूद रहे । लोक निर्माण विभाग की इस कार्यवाही की लोगों ने चर्चा रही ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.