Logo

प्रवासी मजदूरों व उनके परिवार वालों को दी जानकारी

दिलीपपुर प्रतापगढ़। पानी संस्थान की ओर से प्रवासी मजदूरों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने हेतु कार्यक्रम का आयोजन बाबा बेलखरनाथ धाम अन्तर्गत  ग्राम सभा दिलीपपुर के हरिजन बस्ती में किया गया। जिसमें प्रवासी मजदूरों एवं उनके परिवार वालों को सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के विषय में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता श्लोक मिश्र ने श्रमिकों तथा उनके परिवार वालों को अपने अधिकारों को जानने तथा संचालित श्रमिकों के हित की योजनाओं के विषय में विस्तार से बताया। कार्यक्रम के ब्लॉक समन्वयक आदित्य कुमार शुक्ला ने सभी को श्रमिक कार्ड से मिलने वाले लाभ के विषय में विस्तार से समझाया। उन्होंनेे सभी को श्रमिक पंजीयन किस प्रकार कराएं इस विषय में जानकारी प्रदान की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.