Logo

अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा सिद्धिनाथ शुक्ल का संपन्न हुआ सारस्वत अभिनंदन समारोह योगेश शुक्ल किसान को बनाया गया राष्ट्रीय महामंत्री

प्रतापगढ़। अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद प्रतापगढ़ के तत्वावधान में शहर के लीला पैलेस सेनानी ट्रस्ट भवन सभागार में परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सिद्धिनाथ शुक्ला एडवोकेट की अध्यक्षता एवं मीडिया प्रभारी परशुराम उपाध्याय सुमन के संचालन में संपन्न कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष का सारस्वत अभिनंदन किया गया। जिला इकाई के धार्मिक मंत्री अवध नारायण शुक्ला जी योगी एवं उनके साथ आचार्यों की शंख ध्वनि एवं मांगलिक मंत्रों के साथ अतिथियों ने मां सरस्वती एवं भगवान परशुराम जी के चित्र पर माल्यार्पण पूजन अर्चन एवं दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का हर्षोल्लास पूर्वक शुभारंभ किया। परिषद के जिला अध्यक्ष इंजीनियर ओमप्रकाश पांडे गुड्डू एवं उनकी कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को अंगवस्त्रम, अभिनंदन पत्र, भगवान परशुराम का चित्र भेंट करते हुए  पगड़ी बांधकर फूल मालाओं से लाद दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष डा शुक्ल ने नवजोत तेजतर्रार अधिवक्ता योगेश शुक्ला किसान को पगड़ी बांध कर और माला पहनाते हुए मनोनयन पत्र सौंपा और उनसे अपेक्षा किया कि वे अतिशीघ्र राष्ट्रीय स्तर पर संगठन को मजबूत करने की पहल करेंगे। इस अवसर पर बोलते हुए पंडित देवी शंकर पांडेय,लोकतंत्र रक्षक सेनानी पंडित रामसेवक त्रिपाठी, शिव प्रकाश मिश्र सेनानी, धर्माचार्य ओम प्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुजदास, विधि देव शुक्ला, हौंसिला प्रसाद ओझा, वरिष्ठ अधिवक्ता राधेश्याम शुक्ल, श्रीकांत पांडेय, अयोध्या प्रसाद तिवारी सहित भारत रक्षा अभियान के राष्ट्रीय महासचिव विजय मिश्र गुरुजी, सुनील प्रभाकर, डॉक्टर केसरी नंदन शुक्ला आदि ने प्रतापगढ़ इकाई की नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में उमापति मिश्र, देव प्रसाद मिश्र बमबम, सत्येंद्र नाथ मिश्र मृदुल, अनूप अनुपम, राजेश कुमार मिश्र, शेषमणि मिश्र, सदाशिव पांडे डॉक्टर संतोष शुक्ला सुशील शुक्ला, संजय शुक्ला, इंजीनियर सुनील पांडे, विशाल नाथ तिवारी, चिंतामणि पांडेय, डॉ अनूप पांडेय, परमानंद मिश्र, प्रेम शंकर शुक्ला, आचार्य विनोद दुबे, विनोद पांडेय, डॉ अमित पांडेय, हिमांशु एवं दीपक आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। अंत में परिषद के प्रवक्ता सुरेश संभव ने कार्यक्रम को सफलतम ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए सभी के प्रति आभार प्रकट किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। प्रसाद आयोजित प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय अध्यक्ष डा सिद्धिनाथ शुक्ल ने संगठन को मजबूत करते हुए ब्राह्मणों को संगठित एवं संस्कारवान बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि नहीं पदाधिकारियों से बड़ी अपेक्षाएं हैं इनका संबल पाकर मैं अपने को धन्य समझ रहा हूं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.