Logo

एसआईवी छापो का पूरे प्रदेश में होगा विरोध: कंछल

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। उ.प्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रान्तीय अध्यक्ष बनवारीलाल कंछल ने कहा कि जीएसटी कमिश्नर द्वारा एसआईवी छापो की घोषणा की गई है। व्यापार मंडल इसका कड़ा विरोध करता है। यदि जीएसटी विभाग का कोई अधिकारी किसी भी जिले के किसी भी बाजार में छापा डालने के लिए आयेगा तो व्यापार मंडल के सैकड़ो कार्यकर्ताओ द्वारा छापा टीम का घेराव किया जाएगा और उन्हे बाजार से खदेड़ दिया जाएगा। हमारी सरकार से मांग है कि एसआईवी छापो के आदेश को तत्काल वापिस लिया जाए। प्रान्तीय अध्यक्ष श्री कंछल ने कहा कि लाकडाउन के दौरान सभी जनपदो के व्यापार मंडलो ने स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक करके समस्याओ का समाधान करने में सफलता अर्जित की है। उ.प्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की तरफ से 8 ज्ञापन केन्द्र सरकार को 8 ज्ञापन प्रदेश सरकार को एवं 8 ज्ञापन प्रदेश के सभी विधायको एवं प्रदेश के सभी जिलाधिकारियो को लखनऊ कार्यालय से भेजे गये। केन्द्र और प्रदेश सरकार ने कई समस्याओ का समाधान भी किया। सभी जनपदो में पुलिस प्रशासन की ज्यादतियों का उनके साथ बैठक करके समाधान निकाला गया। प्रान्तीय अध्यक्ष ने कहा कि जीएसटी, आयकर, टीडीएस, रिटर्न देर से जमा करने पर पेनाल्टी ब्याज व जुर्माना माफ किया जाये। लाकडाउन के समय का बिजली का बिल पूरी तरह माफ किया जाये, सीसी लिमिट का ब्याज तीन का माफ किया जाये। प्रान्तीय अध्यक्ष कंछल ने कहा कि नवीन मंडी स्थलो के अंदर कारोबार करने वाले व्यापारियों पर से मंडी शुल्क समाप्त किया जाये। प्रदेश के सभी मार्गो पर टोल टैक्स नाके लगातार बढ़ते जा रहे है। टोल टैक्स की दरे बहुत ज्यादा है। टोल टैक्स लगभग 2 रूपया प्रति किलोमीटर लगाया जाता है। टोल टैक्स का यह भार जनता और व्यापारियों के लिए बेहद कष्टदायक है। सरकार से मांग है कि टोल टैक्स में 50 प्रतिशत की कटौती की जाये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.