Logo

सरकार द्वारा तीन मांगो के निस्तारण से व्यापारी उत्साहित

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। उ.प्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के राष्ट्रीय/प्रान्तीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल द्वारा समाज एवं व्यापारी हित में केन्द्र व उ.प्र. सरकार से मांगी गयी विभिन्न मांगो में सरकार द्वारा वर्तमान में तीन मांगो को पूर्णकर बाकी मांगो पर विचार करने का आश्वासन दिया है। इसमें जीएसटी धारक प्रदेश व्यवसायियो का घटना व दुर्घटना बीमा पांच लाख से बढ़ाकर दस लाख किया, महामारी कोरोना काल में विद्युत मूल्यो में पूर्ण छूट न देकर सरचार्ज माफ किया तथा महामारी कोरोना के लाकडाउन समयावधि में लाकडाउन नियमो के उल्लंघन से व्यापारियों पर दर्ज मुकदमो व पेनाल्टी को समाप्त किया। यह जानकारी अभी हाल में पदाधिकारियो के मनोनयन समारोह में आये प्रान्तीय महामंत्री रमेश चन्द्र अग्रहरि ने दी थी। व्यापार मंडल प्रतापगढ़ के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र केसरवानी की अध्यक्षता में इन्ही के प्रतिष्ठान पर उपरोक्त जानकारियों के संदर्भ में एक बैठक सम्पन्न हुआ। संचालन जिला महामंत्री संजय सोनी ने किया। जिलाध्यक्ष राजेन्द्र केसरवानी सहित बैठक में उपस्थित समस्त व्यापारियो ने व्यापारी व समाज हित में सरकार द्वारा की गई छूट और योजनाओ पर राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कानून मंत्री को बधाईया व धन्यवाद दिया। बैठक में रामशंकर जायसवाल, रमेश मोदनवाल, लखन बाबा, कृष्ण मोहन केसरवानी, श्यामलाल जायसवाल, पंकज कौशल, राहुल केसरवानी, राहुल गुप्ता, नारायण खंडेलवाल, राकेश सोनी, सतीश चन्द्र सोनी आदि पदाधिकारी व व्यापारीगण उपस्थित रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.