Logo

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की हुई बैठक, पत्रकारिता सहित नगर को स्वच्छ बनाने पर हुई परिचर्चा

मुलताई । रविवार को नगर के वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र भार्गव के सानिध्य में उनके विरूद्ध रोड डिस्ट्रिक्ट फार्म हाउस पर दोपहर 1:00 बजे एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रुप से नगर के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के समस्त पत्रकार उपस्थित थे। पत्रकार साथियों के बीच में स्वच्छ भारत अभियान के ब्रांड एंबेसडर राजेंद्र भार्गव एवं अनीश नायर भी उपस्थित थे। इस बैठक में वर्तमान पत्रकारिता तथा नगर को स्वच्छता में किस तरह से प्रथम स्थान दिलाया जाए इसके लिए बैठक लेकर सभी पत्रकारों ने परी चर्चा की। चर्चा में सभी पत्रकारों ने अपने अपने विचार व्यक्त कर स्वस्थ पत्रकारिता करने के गुणों को वरिष्ठ पत्रकारों से सीखे। परिचर्चा में उपस्थित नगर से संचालित दैनिक ताप्ती समन्वय के संपादक श्री गगन खैरे ने पत्रकार वार्ता में प्रेस अधिनियम की सैकड़ों जानकारी पत्रकारों को दी। इस वार्ता में उपस्थित पत्रकारों ने भी अपनी अपनी समस्या पर सवाल भी किए और उनका संतोषप्रद जवाब भी पाया। पत्रकारों की समस्या का जवाब दे रहे ताप्ती समन्वय के संपादक श्री गगन खेरे ने यह बताया कि ,पत्रकारिता बड़ी धैर्य के साथ और शालीनता के साथ करने वाला काम है ।यह जनसेवा के साथ देश-दुनिया की खबरों को उजागर कर समाज के सामने लाने का काम है। इसके बाद में स्वच्छ भारत अभियान पर भी समस्त पत्रकारों ने परिचर्चा की तथा सभी ने स्वच्छता अभियान पर पुण्य सलिला मां ताप्ती की नगरी मुलताई को स्वच्छ बनाने की आम जनता से अपील की, तथा मीडिया के माध्यम से हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया। कई यूट्यूब चैनल के पत्रकारों ने अपनी बात का समाधान चाहते हुए यूट्यूब चैनलों की मान्यता पर सवाल पूछे। जिस पर ग्रामीण मीडिया के संचालक यश भार्गव ने विशेष जानकारी देते हुए बताया कि ,,अगर देश के मंत्री, प्रधानमंत्री ,नेता ट्विटर का सहारा लेकर खबर का प्रसारण संदेश दे सकते हैं, तो आम जनता भी दे सकती है। बशर्ते इसका उपयोग दुरा भाव पूर्वक नहीं किया जाना चाहिए ।युटुब चैनल भी मान्यता प्राप्त होते हैं इससे डरने की जरूरत नहीं है। इस तरह से सभी का संशय दूर किया। इस तरह से यह बैठक दोपहर 1:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक चाय नाश्ते की चुस्की के साथ चलती रही। यह पहला अवसर था कि बड़ी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार उपस्थित थे। जिसमें पत्रकारिता के क्षेत्र में जाने अनजाने पहलुओं को जान कर सभी ने नई नई जानकारी प्राप्त की। इस बैठक में यह भी तय किया गया है कि पत्रकारों को हौसला अफजाई के साथ प्रेस अधिनियम ओ की जानकारी भी मिल सके इस हेतु प्रतिमाह स्थान बदल बदल कर इस बैठक का आयोजन किया जाएगा। अंत में सभी पत्रकारों ने एक साथ मिलकर काम करने का निर्णय भी लिया ।तथा उपस्थित ब्रांड एंबेसडर श्री राजेंद्र भार्गव एवं श्री अनीश नायर के साथ मुलताई को साफ-सुथरा बनाने की शपथ भी ग्रहण की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.