अधेड़ को घर से बुलाकर किया गायब, दी धमकी
पीड़ित पत्नी ने अनहोनी की जताई आशंका, दी तहरीर
सगरासुंदरपुर (नि.सं.)। लालगंज कोतवाली अंतर्गत गांव मिश्राइनपुर में दबंगो ने अधेड़ को घर से बुलाकर गायब कर दिया। साथ ही अधेड़ के बारे में पूंछने पर दबंगो ने जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित पत्नी ने पति के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। मिश्राइनपुर गांव निवासिनी गुड्डा वर्मा पत्नी राम औतार वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि विगत 20 अक्टूबर को दोपहर में गांव के दो व्यक्ति दरवाजे पर पहुंचे। साथ ही कोई काम बताकर पति को अपने साथ लेकर चले गए। शाम को पति घर नहीं लौटे तो अपने बेटे ईश्वरचन्द्र को उनके पास पता करने के लिए भेजा। उसने बेटे से कहा कि तुम्हारा पिता कल वापस आएगा। इससे बेटा वापस घर आ गया। जब दूसरे दिन भी पति नहीं आए तो बेटे को पुनः आरोपी के पास भेजा। पिता के बारे में पूंछने पर बेटे को आरोपी ने भद्दी भद्दी गाली देने के साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। साथ ही आरोपी ने यह भी कहा कि अभी तुम्हारा पिता गायब हुआ है। उसके बारे मे पूंछने आओगे तो तुम भी गायब हो जाओगे। बेटे ने घर वापस आकर घटना के बारे में बताया तो वह परेशान हो उठी। आरोपी बहुत ही सरहंग किस्म के है। उसके पति के साथ कोई अनहोनी घटना को अंजाम दे सकते है। पीड़िता गुड्डा देवी का कहना है कि उसका पति मंदबुद्धि है। उसके एक बेटा एवं दो बेटियां है। कमाई का अन्य कोई सहारा नहीं है। उसने पुलिस से गांव निवासी आरोपी अनवर एवं दीपलाल सरोज के खिलाफ तहरीर देकर आरोपियो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई तथा पति का सुराग लगाने की गुहार लगाई है।