Logo

टप्पेबाज ने झांसा देकर दो हजार उड़ाए

दुर्गागंज (नि.सं.) टप्पेबाज ने मेडिकल स्टोर संचालक को झांसा देकर दो हजार रूपए उड़ा दिये। संचालक मन मसोसकर रह गया। उसने अभी पुलिस को तहरीर भी नहीं दी है।
रानीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव पूरे राम सहाय निवासी दोस्त मोहम्मद ने मऊआइमा इलाके में स्थित तिलई बाजार में खान मेडिकल स्टोर के नाम से दवा की दुकान खोल रखा है। वह आज दोपहर अपनी दुकान पर बैठे थे। उसी समय उनकी दुकान पर बाइक से दो युवक पहुंचे। साथ ही उनसे कोई दवा मांगने लगे। दोस्त मोहम्मद ने उसे दवा लाकर दिया। इसके बाद युवक ने उन्हे दो हजार का नोट दिया। दोस्त मोहम्मद ने दवा का दाम काटकर युवक को 1960 रूपए लौटा दिया। उधर युवक ने कहा कि हमे यह दवा नहीं चाहिए। दोस्त मोहम्मद ने दवा होने की बात कहकर उसे दो हजार रूपए का नोट लौटा दिया। साथ ही 1960 रूपए वापस मांगा। उधर युवक पैसा वापस करने की बजाय बाइक स्टार्ट करके फरार हो गया। दोस्त मोहम्मद ने शोर मचाया तो आसपास के दुकानदार दौड़ कर पहुंचे। उधर टप्पेबाज काफी दूर जा चुके थे। इससे पकड़ में नहीं आए। घटना से पीड़ित मायूस होकर रह गया। साथ ही पुलिस को अभी तक तहरीर भी नहीं दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.