गहमागहमी के बीच संपन्न हुई किसान पंचायत
मांग पूरी नहीं हुई तो होगा भारी आंदोलन : डॉ वीके सिंह
कोरांव प्रयागराज। विकासखण्ड कोरांव के बहरैचा बघोल गांव में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में किसान जुटे। सभी किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर उपजिलाधिकारी अभिनव कनौजिया को ज्ञापन सौंपा। क्षेत्रीय मूद्दो को लेकर किसान यूनियन के नेता अड़े रहे। जब तहसीलदार डॉ विशाल शर्मा किसानों के बीच पहुंचे तो किसान संगठनों ने उनको ज्ञापन देने से इनकार कर दिया। तत्पश्चात उप जिलाधिकारी अभिनव कनौजिया भारी फोर्स के साथ पहुंच कर किसान पंचायत में जमीन पर घंटों बैठकर पदाधिकारियों से विचार विमर्श करने के बाद किसान संगठन ने 15 दिन की मोहलत देते हुए ज्ञापन को सौंपा। पंचायत को संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन मंत्री डॉ वीके सिंह कहां की मांग पूरी न होने पर सत्याग्रह आंदोलन किया जाएगा। वही जिलाध्यक्ष राजू चौबे के साथ मंडल उपाध्यक्ष राजेश पांडे ने कहा कि 31 अक्टूबर को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के कार्यक्रम को लेकर जो ज्ञापन दिया गया है उस पर संगठन अगली तैयारी करेगा। इस दौरान मुख्य रूप से प्रदेश संरक्षक फूल चंद दुबे, केके मिश्रा, पिंटू चौबे, पूजा मिश्रा, पूर्व प्रमुख राम अवध कुशवाहा, प्रकाश सिंह पटेल, प्रमोद मिश्रा पयासी, इंद्र दमन भूर्तिया, प्रदीप तिवारी, जटाशंकर मिश्रा, बबलू शूक्ला, आदि वक्ताओं ने पंचायत को संबोधित किया।