Logo
ब्रेकिंग

राम वाटिका भरवारी में होगा भव्य दीपावली मेला

चायल बिधायक संजय कुमार गुप्ता ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी चायल बिधायक के सौजन्य से मेले कई आकर्षक कार्यक्रमो का होगा आयोजन
कौशाम्बी। चायल क्षेत्र में विकास पुरुष के नाम से ख्याति प्राप्त कर चुके चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता द्वारा दीपावली के अवसर पर एक और सराहनीय कार्य किया जा रहा है। भरवारी के राम वाटिका मैदान में दीपावली के अवसर पर तीन दिवसीय भव्य मेले का आयोजन किया जाएगा ।उक्त आशय की जानकारी विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने भरवारी के रामलीला मैदान के सामने राम वाटिका में प्रेस वार्ता कर बताया है।  उन्होंने बताया  कि नगर पालिका परिषद भरवारी में दीपावली मेले का भव्य आयोजन हो रहा है ।मेले में आकर्षण झूले होंगे, सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंच होगा, स्टाल होंगे शिल्प संबंधित लोकल उत्पाद से संबंधित यहां पर सभी चीजें होंगी और बहुत ही भव्य मेले का आयोजन हो रहा है। यह मेला 28 अक्टूबर से शुभारंभ है और 1 नवंबर को समापन होगा । मेलेके मुख्य आकर्षण  राजू श्रीवास्तव, सहित तृप्ति शाक्या ,ज्ञानेंद्र भार्गव जादूगर जैसे कई कलाकार रहेंगे ।इसी क्रम में साथ ही उपस्थित नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी गिरीश चंद ने बताया कि सभी चल रही सरकारी योजनाओं के स्टाल लगाए जाएंगे। विधायक संजय कुमार गुप्ता की मौजूदगी में जादूगर ज्ञानेंद्र भार्गव ने अपनी दोनों आंखों में 5 परत की काली पट्टी बांधकर भरवारी की नई बाजार से होते हुए पुरानी बाजार खलीलाबाद रोही सकाढा मूरतगंज बाजार होते हुए भरवारी के किड्जी विद्यालय में समापन किया। तत्पश्चात जादूगर ज्ञानेंद्र भार्गव की आंखों की सभी पटिया खोलकर विधायक ने कहा कि हमारे देश में ऐसे बहुत सारे कलाकार हैं जो जादूगर की दुनिया में इन्होंने अपना नाम कमाया ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से सैकड़ों की संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व समर्थक तथा पिछड़ा वर्ग जिला महामंत्री सूरज यादव मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.