Logo

गरीब हो या धनवान सबको शिक्षा एक समान – विजय मौर्य

कौशांबी । जन अधिकार पार्टी का कार्यक्रम मिशन चलो गांव की ओर ग्राम सभा भरसवां और ग्राम सभा  टेनशाह अल्माबाद मे  युवा जिला अध्यक्ष विजय मौर्य  की अगुवाई में   संपन्न हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे  राजेश कुशवाहा प्रदेश महासचिव विधानसभा प्रत्याशी सिराथू  म, लाखन सिंह राज पासी प्रदेश महासचिव प्रत्याशी मंझनपुर विधानसभा,  सुनीता कुशवाहा महिला प्रदेश संगठन सचिव विशिष्ट अतिथि शिव कुमार मौर्य विधि प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव, सुशीला कुशवाहा शहर पश्चिमी महिला मोर्चा सचिव , शोभा कुशवाहा  राजेश कुशवाहा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जन अधिकार पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो पिछड़ों दलितों अल्पसंख्यकों को हक और अधिकार दिला सकती है कुशवाहा जी ने बोलते हुए बसपा के बहन कुमारी मायावती  पर  जमकर हमला करते हुए कहा कि जो गरीबों की मसीहा हुआ करती थी आज वही अपने रास्ते से भटक गई  कभी बसपा का नारा हुआ करता था जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी आज उस नारा को बदलकर जिसकी जितनी थैली भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी बहन कुमारी मायावती ने कर दिया है तो बताओ दलित और पिछड़ों का बहन जी कहां से भला करेंगी मंझनपुर विधानसभा प्रत्याशी लाखन सिंह राज पासी  ने  भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए कहा जो भाजपा कर रही है वह प्रदेश हित में नहीं है प्रदेश की सारी संस्थाएं प्राइवेट करने से बेरोजगारी दूर नहीं बल्कि भुखमरी के कगार पर लोग आकर खड़े हो रहे हैं डीजल पेट्रोल के बढ़ते हुए दामों ने मध्यमवर्ग के लोगों का कमर तोड़ कर रख दिया है हमको ऐसी सरकार को 2022 में उखाड़ फेंकना है और जन अधिकार पार्टी की सरकार बनाना है  जन अधिकार पार्टी की सरकार बनती है तो प्रदेश में शिक्षा एक समान लागू की किया जाएगा स्वास्थ्य व्यवस्था की अच्छी सुविधा किया जाएगा बिजली पानी खाद बीज कि प्रदेश में जन अधिकार पार्टी  पूरा करेगी विधि प्रकोष्ठ सचिव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मंझनपुर विधानसभा और सिराथू विधानसभा से जन अधिकार पार्टी को वोट देकर जिताए और 2022 में जन अधिकार पार्टी की सरकार बनती है तो जनता के हित में पार्टी काम करेगी सुनीता कुशवाहा ने कहा महिलाओं को राजनीति में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए तभी महिलाएं अपना हक और अधिकार पा सकेंगी और महिलाओं को जागृत करते हुए कहा कि अपने वोट का ऐसे जगह इस्तेमाल करें जहां से बच्चों का भविष्य निकल कर सामने आए ।ऐसी जगह ना इस्तेमाल करें कि हमारे बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ जाए जो आज वर्तमान सरकार कर रही है ।जिला मीडिया प्रभारी कमलेश मौर्य ने कहां कि कोई पार्टी छोटी बड़ी नहीं होती जिसके साथ जनता का समर्थन ज्यादा हो गया। वह पार्टी बड़ी हो गई और जिसके साथ जनता का समर्थन कम हो गया वह पार्टी छोटी हो गई लेकिन आज जन अधिकार पार्टी को जनता का समर्थन बहुत तेजी से मिल रहा है। इसलिए जन अधिकार पार्टी उत्तर प्रदेश में तीसरा और चौथा स्थान हासिल कर चुकी है और 2022 में बिना जन अधिकार पार्टी के समर्थन के किसी की सरकार बनने वाली नहीं है। युवा जिला अध्यक्ष विजय मौर्य ने युवाओं में जोश भरते हुए कहा कि जन अधिकार पार्टी से जुड़े और जन अधिकार पार्टी का समर्थन करें तभी देश के युवा नौजवान साथियों को अपना हक और अधिकार मिल सकता है नहीं तो हमें झूठे झूठे वादों का सामना इसी तरह करना पड़ेगा समाजसेवी हिमाचल मौर्य ने लोगों को वोट की ताकत के बारे में बताते हुए कहा कि हमारे 1 वोट से सरकार बनती है  और सरकार गिरती  भी है। इसलिए हमको अपना वोट उसी को देना है जो रोजगार नौकरी ठेकेदारी पट्टा जैसे तमाम योजनाएं हैं उसमें भागीदारी देने का काम करें हम उसी को वोट देने का काम करेंगे।  हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे जन अधिकार पार्टी का नारा है जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी ।गरीब हो या धनवान सब की शिक्षा हो  एक समान ।जिला प्रभारी अनिल कुशवाहा ,मंडल सचिव करन  सिंह मौर्य, युवा जिला महासचिव देवा सरोज, जिला सचिव संजय सरोज ,युवा विधानसभा अध्यक्ष राजकुमार मौर्य जिला उपाध्यक्ष फूलचंद मौर्य, जिला युवा उपाध्यक्ष अनिल सोनी, मूरतगंज ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश मौर्य,  संजय मौर्य, सुधीर मौर्य , सैकड़ों पदाधिकारी गण मौजूद रहे
Attachments area
Leave A Reply

Your email address will not be published.