ब्रेकिंग
अजगरा महोत्सव : क्षेत्रीय कलाकारों के नाम रहा महोत्सव का मंच
दैनिक लोकमित्र ई पेपर-22.09.2023
फाफामऊ बाजार गोल चौराहे पर गड्ढों की भरमार
एनबीएफजीआर लखनऊ और सीएमपी कॉलेज, प्रयागराज के बीच शैक्षिक और अनुसंधान सहयोग के लिए एमओयू
दशलक्षण पर्व के दूसरे दिन श्रद्धालुओं ने की मार्दव धर्म की पूजा
खड़ी कार में हाइड्रा क्रेन चालक ने मारी टक्कर, महिला लेखपाल घायल
दिव्यांग चिन्हीकरण में 72 का बनाया गया प्रमाण पत्र
अजगरा मेले में दूसरे दिन उमड़ी भीड़
यमुना एक्सप्रेसवे 22 से 24 सितंबर तक बंद रहेगा
ग्राम सभा बरिस्ता मे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने किया इन्टर लॉकिंग का उद्घाटन
अयोध्या । मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल ने मण्डल के समस्त जिलाधिकारी तथा मुख्य चिकित्साधिकारियों एवं मण्डलीय संयुक्त पशुपालन निदेशक को निर्देश दिया है कि शासन के निर्देशानुसार आगामी 30 अक्टूबर तक गोवंश संरक्षण एवं सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाए। इसमेंं अनिवार्य रूप से जनपदों के नामित नोडल अधिकारी गौआश्रय स्थलों का भ्रमण करें तथा मुख्य रूप से गोवंश की संख्या, शेड की, भूसे, हरे चारे, पानी, दाना चोकर की उपलब्धता की समीक्षा करें तथा यह भी सुनिश्चित करें कि रात्रि के समय दिन के अतिरिक्त केयर टेकर, चौकीदार आदि उपस्थित रहे तथा गौ आश्रय स्थल पर स्थित टैग किये गये गौवंशों की संख्या भी इंगित करें। मण्डलायुक्त ने यह भी कहा कि आने वाली ठंड के कारण इस व्यवस्था को बेहतर ढंग से करने हेतु गौवंश आश्रय स्थलों के केयर टेकर को आवश्यक निर्देश भी जारी किया जाए। इसकी समीक्षा नियमित रूप से जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी गण भी समीक्षा करें। ठंड से बचाव की भी व्यवस्था करायी जाय।
"लोकमित्र" देश का बड़ा विश्वसनीय हिन्दी दैनिक एवं डिजिटल न्यूज़ चैनल है जो कि आपको राजनीति, मनोरंजन, देश-विदेश करंट अफेयर्स, खेल और देश की सभी बड़ी खबरों पर अपनी नजर रखता है और अपने पाठकों को जनता से जुड़े मुद्दों पर जागरूक बनाए रखता है।