Logo
ब्रेकिंग

पानी संस्थान ने लाभार्थियों को वितरित किया सिलाई मशीन

मिल्कीपुर -अयोध्या। अमानीगंज ब्लाक मुख्यालय पर पानी संस्थान ने  कोविड-19 टीकाकरण एवं आजीविका  पुनर्वासन कार्यक्रम के अंतर्गत टेलरिंग यूनिट का आयोजन किया  । जिसमें  ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पवन कुमार सिंह , एडीओ पंचायत शिव कुमार चौबे ने विभिन्न गांवो से चयनित 5  लाभार्थियों को शिलाई मशीन वितरित किया । कार्यक्रम का संचालन करते हुए ब्लाक समन्वयक वीरेन्द्र पांडेय ने  बताया कि पानी संस्थान  तीन ने जिले अयोध्या ,अंबेडकर नगर, गौतम बुध नगर में कोविड-19 टीकाकरण को शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराने में उत्तर प्रदेश सरकार का सहयोग प्रदान कर रहा  है तथा  कोविड-19 के कारण जिनकी अजीबिका  प्रभावित हुई थी  ऐसे अति निर्धन परिवारों को चिन्हित कर उन्हें मुख्यधारा में जोड़ने का काम कर रहा  है इसी क्रम में आज टेलरिंग यूनिट की शुरुआत की जा रही है। इस कार्यक्रम में क्षेत्र पंचायत सदस्य सदानंद सिंह ,अजीत प्रताप सिंह प्रधान उमरह , अजीत कौशल प्रधान प्रतिनिधि ग्राम पालपुर, अखंड पांडेय प्रधान  रौतावा, एवं परियोजना द्वारा चिन्हित लाभार्थी मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.