ब्रेकिंग
अजगरा महोत्सव : क्षेत्रीय कलाकारों के नाम रहा महोत्सव का मंच
दैनिक लोकमित्र ई पेपर-22.09.2023
फाफामऊ बाजार गोल चौराहे पर गड्ढों की भरमार
एनबीएफजीआर लखनऊ और सीएमपी कॉलेज, प्रयागराज के बीच शैक्षिक और अनुसंधान सहयोग के लिए एमओयू
दशलक्षण पर्व के दूसरे दिन श्रद्धालुओं ने की मार्दव धर्म की पूजा
खड़ी कार में हाइड्रा क्रेन चालक ने मारी टक्कर, महिला लेखपाल घायल
दिव्यांग चिन्हीकरण में 72 का बनाया गया प्रमाण पत्र
अजगरा मेले में दूसरे दिन उमड़ी भीड़
यमुना एक्सप्रेसवे 22 से 24 सितंबर तक बंद रहेगा
ग्राम सभा बरिस्ता मे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने किया इन्टर लॉकिंग का उद्घाटन
मिल्कीपुर -अयोध्या। अमानीगंज ब्लाक मुख्यालय पर पानी संस्थान ने कोविड-19 टीकाकरण एवं आजीविका पुनर्वासन कार्यक्रम के अंतर्गत टेलरिंग यूनिट का आयोजन किया । जिसमें ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पवन कुमार सिंह , एडीओ पंचायत शिव कुमार चौबे ने विभिन्न गांवो से चयनित 5 लाभार्थियों को शिलाई मशीन वितरित किया । कार्यक्रम का संचालन करते हुए ब्लाक समन्वयक वीरेन्द्र पांडेय ने बताया कि पानी संस्थान तीन ने जिले अयोध्या ,अंबेडकर नगर, गौतम बुध नगर में कोविड-19 टीकाकरण को शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराने में उत्तर प्रदेश सरकार का सहयोग प्रदान कर रहा है तथा कोविड-19 के कारण जिनकी अजीबिका प्रभावित हुई थी ऐसे अति निर्धन परिवारों को चिन्हित कर उन्हें मुख्यधारा में जोड़ने का काम कर रहा है इसी क्रम में आज टेलरिंग यूनिट की शुरुआत की जा रही है। इस कार्यक्रम में क्षेत्र पंचायत सदस्य सदानंद सिंह ,अजीत प्रताप सिंह प्रधान उमरह , अजीत कौशल प्रधान प्रतिनिधि ग्राम पालपुर, अखंड पांडेय प्रधान रौतावा, एवं परियोजना द्वारा चिन्हित लाभार्थी मौजूद रहे।
"लोकमित्र" देश का बड़ा विश्वसनीय हिन्दी दैनिक एवं डिजिटल न्यूज़ चैनल है जो कि आपको राजनीति, मनोरंजन, देश-विदेश करंट अफेयर्स, खेल और देश की सभी बड़ी खबरों पर अपनी नजर रखता है और अपने पाठकों को जनता से जुड़े मुद्दों पर जागरूक बनाए रखता है।