Logo

अनियंत्रित कार पलटने से चालक जख्मी

प्रतापगढ़ (ब्यूरो) उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अठेहा बाजार में अनियंत्रित कार पलटने से उसका चालक जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र से जिला मेडिकल कालेज ले जाया गया है। सांगीपुर बाजार निवासी सतीश कुमार कौशल 23 पुत्र रविशंकर कौशल आज सुबह कार से गौरीगंज रेलवे स्टेशन पर रिश्तेदार को लाने के लिए जा रहा था। उसी समय अठेहा बाजार में कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे सतीश को गंभीर चोट गई। इसके बाद राहगीरो एवं ग्रामीणों ने परिजनो को सूचित किया। सूचना पाकर परिजन पहुंचे तथा उसे ग्रामीणो के सहयोग से कार निकालकर इलाज के लिए सीएचसी सांगीपुर ले गए। वहां पर उसकी हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.