महिला ने एसपी से की थानाध्यक्ष की शिकायत
प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। सांगीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव पूरेतुला उपाध्यायपुर निवासी ललिता पत्नी पुष्कर उपाध्याय ने एसपी को शिकायती पत्र सौपा है। साथ ही मारपीट के मामले में थानाध्यक्ष पर लापरवाही का आरोप लगाया है। इस सम्बंध में पीड़ित महिला ललिता का आरोप है कि पड़ोसी से उसका जमीनी विवाद चल रहा है। जो न्यायालय में विचाराधीन है। उधर पड़ोसी इसे लेकर आए दिन गाली व मारने की धमकी देता रहता है। इसकी शिकायत एसओ ने किया था मगर कोई कार्रवाई नहीं हुईं एसओ घटनास्थल पर भी नहीं पहुंचे। उधर पड़ोसी विगत 21 अक्टूबर को उक्त विवादित जमीन में नीव खोदवाने लगा। विरोध करने पर गाली गलौज करते हुए ारने पीटने पर उतारू हो गयां वह अपनी जान बचाने के लिए घर में घुस गई। इसके बाद आरोप घर में घुस गए। साथ ही उसके बेटे शिवम एवं बेटी प्रियांशी को पीटकर घायल कर दिया। पुलिस की सह के कारण आरोपी बेखौफ हो गए है। पीड़िता ने एसपी से एसओ एवं एक सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।