लगातार छठवें दिन अधिवक्ताओं द्वारा तहसील कार्यालय में किया गया तालाबंदी
तहसील कार्यालय बंद होने से नहीं हो रहे आमजनमानस के कार्य, हो रही परेशानी
कोरांव प्रयागराज। तहसील कोरांव मे अधिवक्ताओं का तालाबंदी हड़ताल रुकने का नाम नहीं ले रहा और मंगलवार को छठवे दिन भी नारेबाजी करते हुए हड़ताल जारी रखा गया। बताते चलें कि उपजिलाधिकारी अभिनव कनौजिया एवं तहसीलदार विशाल शर्मा के खिलाफ कर रहे तालाबंदी हड़ताल को छठवें दिन भी किया गया। इसके पहले अधिवक्ताओं से बात करने आए एडीएम रजनीश मिश्रा से जब बात नहीं बनी तो वह वापस हो गये उसके बाद से कोई भी उच्चाधिकारी आकर अधिवक्ताओं से बात करना जरूरी नहीं समझा जिसको लेकर वह अभी भी अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं और तहसील के सभी कार्यालयों में तालाबंदी कर आंदोलन जारी रखने का काम कर रहे। अगर इस आंदोलन के बारे में बात करें तो कोई भी तहसील संबंधी कार्य न किए जाने के कारण आमजनमानस काफी प्रभावित हुआ है जिससे उनको परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। इतने दिनों से बंद हुए तहसील को लेकर लगता है कोई भी उच्चाधिकारी गंभीर नहीं है वरना अधिवक्ताओं की मांगों को पूरा करने जरुर पहुंचता और सरकारी काम काज को शुरू कराने का काम करता। अब देखना यह है कि आखिर यह आंदोलन कितने दिन चलता है और कब समाप्त करने उच्चाधिकारी यहां आकर अधिवक्ताओं की बात सुनेंगे। इस दौरान मुख्य रूप से अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, बाल गोबिंद पांडये, अरुण मिश्रा, हेमवती सिंह, ललन तिवारी, सुरेंद्र दुबे, उमाकान्त तिवारी, रोहणी तिवारी, शेखर दुबे, हरि प्रसाद सिंह, मोतीलाल सिंह, राघवेंद्र सिंह, केपी सिंह श्री कांत मिश्र, विनीत मिश्र, राजू दुबे, बृजेश मिश्रा, सुनील पाण्डेय, रवि तिवारी, रजनीश मिश्र, वेद प्रकाश, रविन्द्र मिश्र, यादवेन्द्र यादव आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।