Logo
ब्रेकिंग

जन जन को न्याय सुलभ कराना विधिक सेवा प्राधिकरण का लक्ष्य : नीरज कुमार त्रिपाठी

जनकवि प्रकाश की 49 वीं पुस्तक संविधान प्रणम्य का हुआ लोकार्पण
भयहरणनाथ धाम । प्रसिद्ध पांडव कालीन भयहरणनाथ धाम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आजादी का अमृत वर्ष धूम धाम से मनाया गया। आजादी के महानायक राजा बाबू गुलाब सिंह की स्मृतियों को तरो ताजा किया गया। वहीं जन सामान्य को विधिक सहायता प्राप्त करने के बारे में जागरूक किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सिविल जज सीनियर डिवीजन नीरज त्रिपाठी ने कहा कि जन जन को निशुल्क विधिक सहायता देना प्राधिकरण का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि महिलाओं, बच्चों , गरीबो व कमजोर वर्ग के व्यक्तियों को निशुल्क विधिक सहायता व सलाह का अधिकार है। जज नीरज जी ने कहा कि प्राधिकरण के माध्यम से किसी कल्याणकारी योजना या सरकारी योजना में बिधिक लाभ या न्याय तक पहुँच के लिए भी विधिक सलाह व सहायता दिए जाने का प्रावधान है।  प्रारंभ में ही भयहरणनाथ धाम के महासचिव समाज शेखर ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बलिया गौरव से सम्मानित जनकवि प्रकाश जी ने किया। इस अवसर पर जन कवि की 49 वीं पुस्तक “संविधान प्रणम्य ” का लोकार्पण न्यायाधीश व अन्य अतिथियों द्वारा किया गया।
प्रबंध समिति के आग्रह पर सचिव जिला विधिक प्राधिकरण नीरज त्रिपाठी ने भयहरणनाथ धाम में विधिक सहायता केंद्र चलाने की स्वीकृत देते हुए कहा कि इस केंद्र के माध्यम से स्थानीय जन सामान्य अपनी समस्याओं का निस्तारण करा सकते है।   परियोजना निदेशक व बीडीओ मान्धाता आर सी शर्मा , थानाध्यक्ष जेठवारा रविन्द्र त्रिपाठी व राजस्व निरीक्षक भुल्लन प्रसाद यादव ने अपने अपने विभागों के क्रियाकलापो व जन सामान्य द्वारा लाभ लेने की प्रक्रिया से अवगत कराया।  कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध उद्घोषक शरद कुमार मिश्र ने किया।  कार्यक्रम में उपाध्यक्ष संगठन अमर बहादुर सिंह , कोषाध्यक्ष लाल जी सिंह, सह कोषाध्यक्ष कमलेश बैश्य, प्रधान पति राम पूजन पटेल, पूर्व प्रधान कमला कांत मिश्र , लाल चंद्र जौहर, अनुज प्रताप सिंह,कार्यालय प्रभारी कमलेश मिश्र , सहायक दुखी राम,  देव बृजेन्द्र मिश्र व क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक , लेखपाल, प्रधान आदि ने प्रतिभाग किया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.