पुलिस ने चौदह लाख की स्मैक के साथ जिला बदर अपराधी को गिरफ्तार
अमेठी । पुलिस ने चौदह लाख कीमत की स्मैक के साथ जिला बदर अपराधी को कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया।स्मैक तस्कर के पास दो सौ चालीस ग्राम स्मैक बरामद हुई है।तस्कर के खिलाफ अमेठी थाने में संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है। आपको बताते चले कि उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद में अवैध स्मैक का कारोबार बहुत तेजी से चल रहा है। अवैध स्मैक की लत से समाज के युवा पीढ़ी का भविष्य गर्त में जा रहा है।जहां स्मैक की लत में जकड़े लोग जहां समाज में हेय दृष्टि से देखे जाते हैं वही पैसे के साथ उनका परिवार भी टूट रहा है ।आए दिन ऐसे मामले देखने को हर जगह मिल जाते हैं जहां इस नशे के वशीभूत होकर नशेड़ी प्रवृति के लोग उसी नशा को ही अपना सब कुछ समझ बैठते हैं। अमेठी पुलिस इन दिनों अवैध स्मैक के कारोबार को लेकर सख्त हो गई है। पुलिस ने चार दिन के अंदर ये दूसरी कार्यवाही की है।पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर जिला बदर अपराधी राहुल सरोज पुत्र कर्मराज निवासी कटरा राजा हिम्मत सिंह थाना व जनपद अमेठी को धम्मौर रोड़ अमेठी से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से कुल 240 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है। स्मैक तस्कर के खिलाफ अमेठी थाने में एनडीपीएस के तहत कार्यवाही की गई है।इसके अतरिक्त गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत भी कार्यवाही हुई है।पकड़े गए युवक का पुराना अपराधिक इतिहास भी है।इसके खिलाफ गंभीर धाराओं में चार अन्य मुकदमे भी पंजीकृत है। आपको बताते चले कि चार दिन पूर्व ही प्रभारी निरीक्षक थाना अमेठी श्याम सुन्दर एवं प्रभारी एसओजी धीरेन्द्र वर्मा ने मुखबिर की सूचना पर अभय प्रताप सिंह उर्फ तूफान सिंह पुत्र श्री शीतला प्रसाद निवासी ग्राम परसावा थाना व जनपद अमेठी को मंशीगंज रोड अमेठी से लगभग आधा किलो अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था।पुलिस के द्वारा इतनी बड़ी कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। चंद सिक्कों के स्वार्थ में युवाओं के भविष्य के साथ खेलने वालों के बुरे दिन आ गए हैं ।इतनी बड़ी कार्यवाही से जहां इस व्यवसाय में लिप्त सरगनाओं की कमर टूट गई है ।वही छोटे-छोटे टुकड़े में इसमें एक बेचने वाले भी अपना मुंह छुपा कर भाग रहे हैं।वही क्षेत्र के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने पुलिस की इस कार्यवाही की सराहना किया है।