Logo
ब्रेकिंग

गंगा समग्र प्रयाग उत्तर जिला इकाई गठित

प्रयागराज। आज गंगा समग्र काशी प्रांत के प्रयाग उत्तर जिला इकाई का विधिवत गठन कर सभी पदाधिकारियों का उत्तरदायित्व निश्चित किया गया। इस अवसर पर काशी प्रांत संगठन मंत्री अंबरीश द्वारा बीज वक्तव्य दिया गया। जिसमें उन्होंने पतित पावनी मां गंगा की महत्ता की चर्चा करते हुए अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग महात्म की चर्चा की। उन्होंने बताया की हरिद्वार में मां गंगा ताप नाशिनी है, प्रयागराज में मां गंगा पापनाशिनी। काशी प्रांत सह संयोजक राकेश द्वारा गंगा समग्र के सभी 15 आयामों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया। उन्होंने बताया कि ईश्वर की अहेतुकी कृपा से हम गंगा भक्त गंगा समग्र से जुड़े हैं। इस प्रकार हमें नए संकल्प के साथ मां गंगा के लिए जुड़ना पड़ेगा। गंगा समग्र प्रयाग उत्तर के संयोजक आलोक शर्मा द्वारा सभी का परिचय कराया गया। इस अवसर पर काशी प्रांत के संगठन मंत्री अम्बरीश एवं सह संयोजक राकेश द्वारा प्रयाग उत्तर में नवगठित इकाई की घोषणा की गई। इसमें प्रयाग उत्तर जिला संयोजक आलोक शर्मा, सहसंयोजक डॉ श्रवण मिश्र, दिव्यांशु गौड़, शिक्षण संस्थान प्रमुख ज्ञान प्रकाश दुबे, संपर्क प्रमुख कमल नारायण तिवारी, वृक्षारोपण प्रमुख ओमप्रकाश तिवारी, स्वास्थ्य प्रमुख डॉ. ए. के. प्रजापति, गंगा आश्रित प्रमुख लाल रत्नाकर श्रीवास्तव, घाट प्रमुख अनुज तिवारी जी, आरती प्रमुख आनंद कुमार सिंह, गंगा वाहिनी प्रमुख विनय शुक्ला एवं सहप्रमुख आशुतोष मिश्रा, गंगा सेविका प्रमुख डॉ. प्रियांशी द्विवेदी, विधि प्रमुख योगेश वैष्य एवं विधि सहप्रमुख नारायण मिश्र, मीडिया प्रमुख मनोज पाठक, जल निकास प्रमुख वेद प्रकाश राय को उत्तरदायित्व दिया गया।  जिला सदस्य टीम में गंगा प्रसाद एवं महेंद्र नाथ मिश्रा को विशेष भूमिका दी गई। इस अवसर पर तेलियरगंज वार्ड इकाई का भी गठन किया गया है। जिसमें वार्ड संयोजक सुमित रंजन एवं सहसंयोजक अमन मिश्रा को बनाया गया। बक्सी खुर्द दारागंज वार्ड संयोजक महेंद्र सिंह यादव जी को तथा फाफामऊ वार्ड संयोजक टी.एन. शुक्ला जी को बनाया गया।  इस अवसर पर शिव शंकर दीक्षित, विजय मंगल, उदय शंकर पाल सहित बड़ी संख्या में गंगा भक्तों की मौजूदगी रही। इस बैठक में 29 अक्टूबर दिन शुक्रवार को सायं 6:30 बजे छुहारा हनुमान जी तेलियरगंज में भव्य गंगा आरती का निर्णय लिया गया तथा माह के हर दूसरे और चौथे रविवार को घाट स्वच्छता के लिए समर्पित किया गया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.