Logo

दीपोत्सव को लेकर अयोध्या के घाटों का प्रशासनिक अधिकारियों ने किया निरीक्षण

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय दिव्य दीपोत्सव को भव्य बनाने के लिए  जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ अयोध्या के घाटों का निरीक्षण किया गया। स्थल पर अपर जिलाधिकारी नगर सलिल पटेल, एसडीएम अनीता यादव, पर्यटन विभाग के उच्चाधिकारी एवं सहायक नगर आयुक्त के साथ विश्वविद्यालय के दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो0 शैलेन्द्र वर्मा उपस्थित रहे। प्रो0 वर्मा ने बताया कि राम की पैड़ी पर दीपोत्सव को भव्य बनाने के लिए सभी घाटों की कमियों को शीघ्र निस्तारित किए जाने का अनुरोध किया। जिससे समय से दीपोत्सव की तैयारियों का अंतिम रूप दिया सके। जिला प्रशासन ने शीघ्र निस्तारण के लिए सम्बन्धित को आदेशित किया।रामनगरी में पांचवे दीपोत्सव को सफल बनाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा दीए बिछाने एवं रामायणकालीन प्रसंगों को उकेरने के लिए 23 अक्टूबर से चित्राकंन का कार्य कराया जा रहा है। जो 30 नवम्बर तक चलता रहेगा। दीपोत्सव में 12 हजार वालंटियर लगाये गये है। इनके द्वारा 9 लाख दिए बिछाये जायेंगे। वालंटियर द्वारा 7 लाख 51 हजार दीए जलाये जायेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.