गांवों में शिविर लगाकर जनसामान्य को किया जागरूक
अयोध्या। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशानिर्देशन व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश, फैजाबाद ज्ञान प्रकाश तिवारी व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फैजाबाद श्रीमती रिचा वर्मा के मार्गदर्शन में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत तहसील विधिक सेवा समितियों व प्राविधिक स्वयंसेवकों द्वारा गांवों में शिविर लगाकर जनसामान्य को जागरूक किये जाने हेतु विभिन्न शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। अमृत महोत्सव डोर-टू-डोर प्रोग्राम कार्यक्रम के अन्तर्गत तहसील विधिक सेवा समितियों द्वारा कुल 71 ग्राम सभाओं में जाकर 133799 लोगों को विधिक जानकारी दी गयी एवं 58 ग्राम सभाओं में शिविर लगाकर 78393 लोगों को सरकार एवं न्यायालय द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया तथा जेल में स्थापित लीगल एड क्लीनिक के माध्यम से कुल 21 बंदियों को विधिक सहायता प्रदान की गयी।