नगर निगम लगाएगा साप्ताहिक दीपावली मेला
रेडी, पटरी दुकानदारों को निःशुल्क मिलेगा सुरक्षित स्थान मेले में आम जनमानस पहुंचे सपरिवार : महापौर
अयोध्या। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दीपावली पर्व को उल्लास पूर्वक मनाने के परिपेक्ष्य में अयोध्या सहित सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश के जिला मुख्यालय पर 28 अक्टूबर से 03 नवम्बर तक दीवली मेले का आयोजन करने जा रहा हैं। इसी क्रम में अयोध्या जनपद में भी मेले का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित होगा। मेले का उद्घाटन 28 अक्टूबर को दोपहर 12:30 बजे होगा। मेले को आकर्षक बनाने हेतु स्वास्थ्य उद्योग, खादी ग्रामोद्योग, विद्युत, सूचना, पुलिस विभाग व जिला प्रशासन के सहयोग से होगा। इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने बताया कि दीपावली के अवसर पर संख्या में आम जनमानस द्वारा घरेलू उपयोग की विभिन्न वस्तुओं का क्रय किया जाता है। साथ ही त्योहार के अवसर को उल्लास पूर्वक मनाये जाने के स्थानीय स्तर पर विभिन्न मनोरंजनात्मक गतिविधियों क्रियान्वित होती है। इसको सुरक्षित एवं व्यवस्थित तरीके से आयोजित करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले का अन्तर्निहित स्ट्रीटरपथ विक्रेताओं को अपनी सामग्री विक्रय कर अपनी आय की अतिरिक्त रूप से बढ़ाने हेतु एक प्लेटफार्म तैयार किया गया है। जिससे स्ट्रीट वेंडर, पथ विक्रेता, मेला अवधि में अपनी आय बढ़ा सके। मेला स्थल पर स्ट्रीट वेंडर, पथ विक्रेताओं को उपयुक्त स्थल उपलब्ध कराया जायेगा जो पूरी तरह निःशुल्क होगा। उन्होंने बताया कि मेले को आकर्षक एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से प्रतिदिन सायंकाल 6 से 8:30 बजे तक विभिन्न लोक कला ग्रुपों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगा। जिसमें मैजिक शो, नुक्कड़ नाटक, कठपुतली, स्थानीय लोक गायन, स्थानीय कौशल एवं कला का प्रदर्शन आदि कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र होगा। मेला स्थल पर फूड स्टील, मनोरंजन के झूले, सांस्कृतिक गतिविधियों हेतु मंच, दर्शकों हेतु पर्याप्त स्थान की सुविधा, पार्किंग आदि विभिन्न व्यावस्यायें उपलब्ध होगी।पथ विक्रेता जो प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनान्तर्गत पंजीकृत एवं ऋणबाही हैं, उन्हें मेला स्थल में अपने सामान की बिक्री हेतु स्थल की उपलब्धता सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। दीपावली मेले का मुख्य उद्देश्य पटरी, रेहडी दुकादारो को मेले के माध्यम से जन समूह की उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुए उनकी आय को बढ़ाना है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके। मेले में पथ विक्रेता अपने सामान को सुगमता पूर्वक अधिक से अधिक बिक्री कर सके, इसके लिए अधिक से अधिक संख्या में जन मानस की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार एवं अनाउन्समेंट किया जा रहा हैं। मेले में स्वच्छता सेल्फी, सेल्फी विद ग्रेट लीडर तथा विभिन्न प्रकार के पोस्टर, स्लोगन आदि की प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। नगर निगम प्रशासन मेला स्थल पर कोविड-19 एवं अन्य प्रकार के संक्रामक बीमारियों के बचाव की समुचित व्यवस्था को सुनिश्चित की जाएगी। मेले में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागी मास्क पहने और सेनेटाइजर की व्यवस्था भी की जाएगी। उन्होंने जन सामान्य से गुजारिश किया है कि मेला अवधि में परिवार सहित सादर आमंत्रित है। सरकार द्वारा इस दीपावली पर्व को आपसी मेल-मिलाप रोजगार परक, व्यवस्थाएं, मनोरंजन, जानकारी एवं सामाजिक सद्भाव से मनाने के लिए मेले के रूप में एक विशाल उत्सव का साप्ताहिक आयोजन किया गया है। महापौर ने बताया कि अयोध्या धाम की दीपावली कार्यक्रम का आयोजन आज पूरे विश्व में चर्चा एवं आस्था का केंद्र बन चुका है। हम आप सब को मिलकर उत्साह पूर्वक दीपावली के पर्व से पूर्व आयोजित दीपावली मेले में हर संभव यथाशक्ति सहयोग किया जाना प्रार्थनीय है। मेला अवधि में भारत सरकार, राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाएं कार्यक्रमों तथा अबतक जनहित में किए गए कार्यों से भी जन सामान्य को अवगत कराया जाएगा। मेले को एलईडी के माध्यम से जनहित के संदेश एवं सरकार की उपलब्धियां कार्यक्रम योजनाओं को प्रसारित भी किया जाएगा। महापौर ऋषिकेश उपाध्याय एवं नगर आयुक्त विशाल सिंह ने मेला कार्यक्रम से संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मेला आयोजन से संबंधित उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्राप्त गाइडलाइन के अनुसार आयोजन सुनिश्चित करते हुए सभी गतिविधियों को संचालित किया जाए। जिससे मेले के आयोजन का उद्देश्य शत प्रतिशत सफल हो सके। महापौर एवं नगर आयुक्त ने अयोध्या के सम्मानित नागरिकों का आवाहन करते हुए कहा कि राजकीय इण्टर कॉलेज स्थित आयोजित दीपावली मेले में सपरिवार सादर आमंत्रित किया है।