Logo
ब्रेकिंग

राम की शरण मे पहुंचे सीएम केजरीवाल , देश की खुशहाली के लिए किया प्रार्थना

मैं चाहता हूं कि अयोध्या आने का सौभाग्य हर देशवासी को मिले :केजरीवाल
अयोध्या। मैंने रामजन्म भूमि में राम चन्द्र जी, हनुमानगढ़ी में बजरंगबली के दर्शन व सोमवार को सरयू माँ की महाआरती किया। हमने भगवान से अपने देश की खुशहाली की प्रार्थना किया कि कोरोना खत्म हो और देश का विकास हो।उक्त बातें राम जन्मभूमि रामलला के दर्शन के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से कहा। सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलकामना के साथ बजरंगबली की विशेष पूजा की संतों-महंतों से भी आशीर्वाद लिया।उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं ये सौभाग्य हर भारतवासी को मिले सब लोग अयोध्या आये और प्रभु श्रीराम लला के दर्शन करें। मैं छोटा आदमी हूँ मुझे भगवान ने बहुत कुछ दिया है। मेरे पास जितनी क्षमता साधन और ताकत है उंसका ज्यादा से ज्यादा लोगो को दर्शन करवाने के लिए इस्तेमाल करूंगा।दिल्ली में हम मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत वैष्णो देवी शिरडी सहित कई जगह दिल्ली वासियों को तीर्थ यात्रा करवाते है।  हमने कल कैबिनेट बैठक रखी है उसमे अयोध्या को भी शामिल कर दिल्ली के लोगों को रामलला के दर्शन कराएंगे। इसमें सारा खर्चा दिल्ली सरकार उठातीहै।अगर यूपी में हमारी सरकार बनती है तो सभी यूपी वासियों के लिए भी राममंदिर का दर्शन कराने का फ्री में अरेंजमेंट करेंगे।हमने भी अंश दान दिया है और कोशिश की है कि दाएं हाथ से दे बाएं हाथ को पता न चले। ये मेरे और भगवान के बीच का मामला है।मीडिया से बात करने के बाद दिल्ली सीएम का काफिला लखनऊ को हुआ रवाना। सोमवार को अरविंद केजरीवाल अयोध्या पहुंच सरयू आरती में शामिल हुए थे और उन्होंने महंतों के साथ सरयू नदी का दुग्धाभिषेक करने के बाद सरयू की आरती की थी। सरयू पूजन के समय केजरीवाल के साथ अखिल भारतीय निर्वाणी अनी अखाड़ा के  महंत धर्मदास, बादल अचारी, आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और सांसद संजय सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। केजरीवाल ने करीब एक घंटे तक सरयू के किनारे समय बिताया था।
Leave A Reply

Your email address will not be published.