दौड़ प्रतियोगिता में सदर, मंगरौरा व बिहार का दबदबा
दो दिवसीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ
प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। युवा कल्याण विभाग द्वारा दो दिवसीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ आज सोमवार को जिला खेल स्टेडियम मीरा भवन में किया गया। इसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक राजकुमार पाल द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राचार्य क्षेत्रीय ग्राम विकास संस्थान अफीम कोठी रहे। इस दौरान सर्वप्रथम दौड़ प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें सदर, मंगरौरा एवं बिहार ब्लाक के खिलाड़ियो का दबदबा रहा। प्रतियोगिता के परिणामो पर नजर डाले तो दौड़ प्रतियोगिता बालक वर्ग में 800 मीटर दौड़ में राहुल पटेल मंगरौरा प्रथम, गोविन्द पाल कालाकांकर द्वितीय एवं रमजान अली शिवगढ़ तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ में सतीश कुमार बिहार प्रथम, राहुल पटेल मंगरौरा द्वितीय एवं मो. कैफ मानधाता तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार बालिका वर्ग में 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में वर्षा सिंह सदर प्रथम, शिवानी साहू सदर द्वितीय एवं आयुष सदर तीसरे स्थान पर रही। 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में वर्षा सिंह सदर प्रथम, ममता सरोज बाबागंज द्वितीय एवं अंजली निर्मल बिहार तीसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियो ने पूरे दमखम के साथ सहभागिता की। खेलकूद प्रतियोगिता का समापन कल मंगलवार को विधायक रानीगंज अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा करेंगे। इस मौके पर जिला युवा कल्याण एवं प्रविदा अधिकारी अरूण सिंह, सुमित सिंह पाल, अभिनव शुक्ला, देशदीपक जोशी, अजय सरोज, अविनाश कुमार तथा सभी क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मौजूद रहे। संयोजन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सुरेन्द्र नाथ शुक्ल द्वारा किया गया। प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में आशुतोष उपाध्याय, दयाशंकर पाठक, राधेश्याम तिवारी, रमाशंकर राधेश्याम उपाध्याय, प्रतिभा रावत आदि ने सहयोग प्रदान किया।