Logo

विद्युत कर्मचारियों का सम्मेलन कल

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ का द्विवार्षिक सम्मेलन आगामी 27 अक्टूबर को क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम की कोठी विकास भवन के सामने प्रातः 11.30 बजे से आयोजित किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए जिलामंत्री राम सूरत ने बताया कि सम्मेलन का उद्घाटन प्रदेश के अध्यक्ष सदरूद्दीन राना करेंगे। मुख्य अतिथि इ. सत्यपाल अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण नगर लिमिटेड प्रतापगढ़ मण्डल, मुख्य वक्ता प्रदेश के मुख्य महामंत्री महेन्द्र राय व अतिविशिष्ट वक्ता जवाहर लाल विश्वकर्मा है। सम्मेलन में अतिविशिष्ट अतिथि इ. चन्द्रमा प्रसाद अधिशासी अभियन्ता प्रथम प्रतापगढ़, इ. ए.के. सेठ कार्यवाहक अधिशाषी अभियन्ता कुण्डा, इं. आर ए सिंह अध्यक्ष अधिशाषी अभियन्ता रानीगंज, इं. उमाकांत कुमा अधिशाषी अभियन्ता कुण्डा, इ.ं राहुल मौर्य अधिशाषी अभियन्ता प्रषण खण्ड, इं. दीपक चैरसिया अधिशाषी अभियन्ता टेस्ट डिविजन एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी डा. महेन्द्र प्रताप सिंह होंगे। समापन उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ पूर्वान्चल अध्यक्ष निखलेश सिंह करेंगे। कार्यक्रम में सभी वितरण खण्ड टेस्ट डिवीजन, पारेषण खण्ड, कार्यशालाओ तथा स्टोर में कार्यरत संगठन से जुड़े विभागीय, संविदा कर्मी आउसोर्स से चुने हुए प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.