महिला को पीटने व धमकाने में छह नामजद
प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। उदयपुर थाना की पुलिस ने महिला को पीटने व धमकाने के मामले में छह लोगो को नामजद किया है। साथ ही घटना की जांच कर रही है।
उदयपुर थाना क्षेत्र के गांव खानीपुर निवसी श्यामादेवी पत्नी स्व. रामप्यारे ने आज थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि विगत 21 अक्टूबर को मेरा बेटा अजय पाल सिंह के उपर शौचालय की छत गिर पड़ी थी। उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए वाहन से रायबरेली ले जाया जा रहा था। रात में करीब 8 बजे रेहुआ लालगंज बाजार में जाम लगा था। रास्ते में सुनील उपाध्याय निवासी पूरे चैन मंगापुर, नागेन्द्र शुक्ला पुत्र दयाशंकर शुक्ला, आदेश शुक्ला पुत्र कृपाशंकर शुक्ला, निवासीगण राजाराम तिवारी का पुरवा भास्कर शुक्ला पुत्र हर्ष नारायन शुक्ला निवासी रेहुआ लालगंज, बबन शुक्ला पुत्र शिवशरण निवासी पूरे पाण्डेय रेहुआ लालगंज, विकास तिवारी पुत्र रामराज तिवारी निवासी पूरे तिवारी रेहुआ लालगंज तथा कुछ अन्य लोगो से जाने के लिए हटने को कहा। इसी बात पर उक्त लोग गाली गलौज करने लगे। गाली देने का विरोध किया तो उक्त लोगो ने उसे तथा वाहन में बैठे सहयोगियो को पीटना शुरू कर दिया। हल्ला गुहार करने पर लोग दौड़े तो उक्त लोग जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पुलिस ने मामले में आधा दर्जन नामजद समेत कुछ अन्य लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।