लायंस क्लब प्रयागराज वसुधा के अधिष्ठापन समारोह में विकलांग को दी गई ट्राई साइकिल
प्रयागराज। लायन्स क्लब प्रयागराज वसुधा का तृतीय अधिष्ठापन आज होटल ग्रेड कान्टिनेन्टल में उल्लास एवम् सेवा से सराबोर माहौल में सम्पन्न हुआ जिसमें एक गरीब विकलांग को ट्राईसाईकिल और एक विधवा की बेटी के लिए शादी का सामान दिया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता लायन नीलिमा उपाध्याय ने की मुख्य अतिथि मण्डलाध्यक्ष लायन चैतन्य पांड्या रहे उप मण्डलाध्यक्ष प्रथम लायन सी ए सौरभकान्त अध्यक्ष लायन ऊषा गुप्ता, सचिव लायन रंजना गुप्ता, कोषाध्यक्ष लायन रीना गुप्ता और टीम का अधिष्ठापन किया उप मण्डलाध्यक्ष द्वितीय लायन प्रेम किशन सिंह ने नई सदस्य लायन अंजली गुप्ता को शपथ दिलाई सम्मानित अतिथि लायन डा आर के यस चौहान, कुवर बी एम सिंह लायन नितिन यथार्थ, लायन आनन्द श्रीवास्तव लायन रागिनी पांड्या लायन नरेंद्र मेहता, लायन रमेश काबरा ने आशीर्वाद दिया मुख्य वक्ता पूर्व मण्डलाध्यक्ष लायन सतीश श्रीवास्तव ने क्लब के सेवा कार्यो की प्रशंसा की क्लब के चार्टर सदस्यों लायन संगीता अग्रवाल, लायन मैथिली सिंह, लायन रंजना गुप्ता, लायन ऋजू श्रीवास्तव, लायन नीलम प्रियदर्शी, लायन नमिता जायसवाल, लायन श्वेता सिंह, लायन राजधानी गुप्ता, लायन अंजली जायसवाल, लायन मनीषा सिंह को सम्मानित किया गया क्लब द्वारा डा विवेक मिश्रा, डा संजय तिवारी, लायन सुशील श्रीवास्तव, लायन राजीव गुप्ता, लायन मनीषा निगम, लायन अजय मेहरोत्रा, लायन अनिल जायसवाल, लायन नीरज मेहरोत्रा डा ए के श्रीवास्तव लायन वी पी मारवाह को सम्मानित किया गया लायन सतीश टंडन, लायन बीरेंद्र जायसवाल, लायन हिमांशु गुप्ता, लायन प्रीती टंडन, लायन प्रशांत मिश्रा लायन संजय सिंह लायन सुभाष श्रीवास्तव लायन राजेन्द्र गुप्ता लायन राधे मारवाह इत्यादि वरिष्ठ लायन उपस्थित रहे।