जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 25 एवं 26 को
प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। जिलाधिकारी की स्वीकृति/अनुमोदन के क्रम में युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा त्तिीय वर्ष 2021-22 से सम्बंधित जनपद स्तरीय खुली ग्रामीण पुरूष एवं महिला खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन 25 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक जिला खेल स्टडियम मीरा भवन में किया गया है। उक्त प्रतियोगिता का उद्घाटन 25 अक्टूबर को विधायक सदर राजकुमार पाल द्वारा किया जायेगा। जिसमें एथलेटिक्स, बालीबाल, कबड्डी, कुश्ती, भारोत्तोलन की प्रतियोगिताएं सम्पन्न करायी जायेगी। इस प्रतियोगिता में विभाग द्वारा आयोजित विकास खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओ विजयी प्रतिभागी/टीमे प्रतिभाग करेंगी। प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण विधायक रानीगंज अभय कुमार धीरज ओझा के द्वारा 26 अक्टूबर को सम्पन्न कराया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी अरूण कुमार सिंह जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी द्वारा दी गई है।