जमीनी रंजिश को लेकर दो पक्षो में मारपीट
सगरासुंदरपुर (नि.सं.)। लालगंज कोतवाली अंतर्गत गांव बहुचरा में जमीनी रंजिश को लेकर दो पक्षो में जमकर मारपीट हुई। घटना की तहरीर दोनो पक्षो के खिलाफ पुलिस को दी गई है। पुलिस मामले मंे क्रास केस दर्ज करके जांच कर रही है। बहुचरा गांव निवासी संजय उपाध्याय पुत्र लक्ष्मीकांत उपाध्याय ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि बीते 22 अक्टूबर को शाम करीब साढ़े चार बजे जमीनी रंजश में परिवार के ही रामकृपाल पुत्र मनीराम, उनके लड़के शुभम व शरद तथा पत्नी कुसुम दरवाजे पर आकर गाली गलौज करते हुए लाठी व डण्डे से पीटना शुरू कर दिया। शोर मचाने पर जानलेवा धमकी देते हुए चले गए। इसी तरह विपक्षी रामकृपाल पुत्र मनीराम ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया की जमीनी रंजिश् के चलते परिवार के लक्ष्मीकांत उपाध्याय के पुत्र संजय, राहुल व सौरभ तथा बृजलाल पुत्र मनीराम ने गाली गलौज करते हुए मारपीट किया। साथ ही शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देकर चले गए। कोतवाल कमलेश पाल ने बताया कि दोनो पक्ष के चार चार लोगो के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज व धमकी का केस दर्ज किया गया है।