Logo

रंजिश में दुकान में घुसकर पीटा, की तोड़फोड़

सगरासुंदपुर (नि.सं.) उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रेहुआ बाजार में रंजिशन कुछ लोगो ने दुकान में घुसकर विक्रेता को जमकर पीटा तथा तोड़फोड़ किया। शोर मचाने पर जानलेवा धमकी देते हुए चले गए। पुलिस ने मामले में दर्जन भर से अधिक लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उदयपुर थाना क्षेत्र के गांव पूरे शिवचरन तिवारी का पुरवा रेहुआ निवासी विकास तिवारी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी रेहुआ बाजार में दुकान है। रंजिश के चलते पड़ोसी गांव खानीपुर निवासी नकुल, कल्लू, संजय, देव प्रताप, बालेन्द्र, जितेन्द्र, राम सिंह, बब्लू, मंजीत, करन एवं चार अज्ञात लोग बीते शुक्रवार को दोपहर में करी दो बजे दुकान पर पहुंचे। साथ ही गाली गलौज करते हुए पीटने लगे। शोर मचाने पर दुकान में तोड़फोड़ करके सामान नष्ट कर दिया तथा जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। इस बावत एसओ सत्येन्द्र राय ने बताया कि मामले में नकुल समेत 14 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गयाा है। साथ ही जांच की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.