थाना दिवस में आयी शिकायते
सगरासुंदरपुर (नि.सं.)। थाना लालगंज में आज शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किय गया। इसमें कोतवाल कमलेश पाल ने फरियादियो की समस्याएं सुनी।
इस दौरान मौके पर एक भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका। आज सबसे अधिक शिकायते राजस्व सम्बंधित थी। इससे फौरन निस्तारण नहीं हो सका। पिछले थाना दिवस की तमाम शिकायते भी लम्बित थी। ऐसे में कोतवाल कमलेश पाल ने मातहतो पर नाराजगी जतायी।