Logo
ब्रेकिंग

नवसृजित नगर पंचायत कुमारगंज के वार्डो का अभी तक नहीं हो सका गठन

नगर पंचायत कुमारगंज में शामिल गांव तक नहीं पहुंच पा रहे सफाई कर्मी
मिल्कीपुर- अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र की नगर पंचायत कुमारगंज में अधिशासी अधिकारी की स्थायी रूप से तैनाती न होने से विकास कार्य ठप पड़े हैं। ईओ के लगातार न बैठने से विकास कार्यों की रूपरेखा नहीं बन पा रही है। रास्तों और नालों की साफ सफाई, पेयजल, सड़क निर्माण आदि कार्य ठप पड़े हैं। नवसृजित नगर पंचायत केे वार्डों का अभी तक नहीं हो सका। कुमारगंज नगर पंचायत के गठन के लगभग एक वर्ष हो चुके हैं। अभी तक यहां पर स्थायी रूप से अधिशासी अधिकारी की तैनाती न होने से विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं। नगर पंचायत में अब तक मात्र सफाईकर्मी समेत मात्र 42 कर्मचारी ही लगाए गए हैैं। सफाई कर्मियों की तैनाती तो हो गई है लेकिन सभी सफाई कर्मी नहीं आते  जिसके चलते साफ-सफाई ठीक तरीके से नगर पंचायत क्षेत्र में नहीं हो पा रही है।  भदरसा में तैनात ईओ लक्ष्मी चौरसिया को कुमारगंज नगरपंचायत का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। नगर पंचायत कुमारगंज मात्र एक बाबू अजय गुप्ता व एक कंप्यूटर ऑपरेटर के सहारे  चल रहा है। बुधवार को दोपहर लगभग 12:00 बजे संवाददाता नगर पंचायत कार्यालय कुमारगंज पहुंचकर हकीकत की जानकारी चाहिए तो कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि ईओ व बड़े बाबू के पास मदरसा नगर पंचायत का भी चार्ज है जिसके चलते प्रतिदिन नहीं आते। सफाई कर्मियों के बारे में जब जानकारी चाही गई तो कार्यालय में मौजूद सफाई नायक विकास यादव ने बताया कि आज 30 सफाई कर्मी सफाई कार्य में सुबह से ही लगे हैं जब उनसे सफाई कर्मियों की गिनती कराया जाने लगा तो मात्र 24 सफाईकर्मी ही मौजूद मिले। अन्य जानकारियों के लिए जब प्रभारी ईओ कुमारगंज लक्ष्मी चौरसिया के मोबाइल नंबर से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने अपना फोन नहीं उठाया जिसके चलते वार्ता नहीं हो सकी। फिलहाल कार्यालय के बाबू अजय गुप्ता के मोबाइल नंबर पर जब बात करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन उठा और उन्होंने बताया कि अभी तक शासन से विकास कार्यों के लिए कोई धनराशि नहीं आई है शौचालय बनवाने के लिए मांग की गई है शासन से धन प्राप्त होते ही कार्य को प्रारंभ करा दिया जाएगा वही जब कस्बा कुमारगंज से महर्षि बामदेव जाने वाले मार्ग पर हुए जलभराव के संबंध में जानकारी चाही गई तो उन्होंने पहले तो अनभिज्ञता जाहिर की लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि इस को दिखाया जाएगा और जल निकासी का प्रबंध अवश्य कराया जाएगा। नगर पंचायत में वार्डो का गठन ना होने के चलते कर्मचारियों को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.