257 स्थानो पर 14238 को लगी वैक्सीन
प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ए.के. श्रीवास्तव ने बताया कि आज बुधवार को जनपद में कुल 3250 सैम्पल टेस्ट किए गए। जिसमें 0 पाजिटिव पाये गये एवं जनपद में आज 2 एक्टिव मामले है। उन्होने बताया कि आज जनपद में 257 स्थानो पर कोविड 19 टीकाकरण कराया गया। इसमें कुल 14238 व्यक्तियो का टीकाकरण किया गया।