संचारी रोग जागरूकता रैली को डीएम ने किया रवाना
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डॉ नितिन बंसल ने आवास से संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत जागरूकता वाहन रैली का फीता काट कर उद्घाटन किया। हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी ने कहा रैली का उद्देश्य जन मानस को संचारी रोगों से बचाव और नियंत्रण के बारे में जागरूक करना है,जिससे उनका चिकित्सा पर कम से कम व्यय हो और वे अपना अधिक से अधिक ध्यान अपने विकास में लगा सकें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जागरूकता रैली निकालकर लोगो को संचारी रोगों से बचाव और नियंत्रण के बारे में जानकारी देना है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ विंध्याचल सिंह,डॉ अनीस, डीआईओ डॉ सीपी शर्मा, डीएआईओ महेश सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉ एसके सिंह,चंद्रचूड़ सिंह उपस्थित रहे।