Logo

पूरे देश के क्षत्रियों को एकजुट करेगा कूर्म क्षत्रिय संघ

अयोध्या में शीघ्र होगा बड़ा सम्मेलन :अजय सिंह
अयोध्या।  वैदिक कूर्म क्षत्रिय संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह ने आज यहां कहा कि पूरे देश के क्षत्रियों को एकजुट करने के लिए उनका संगठन देश भर में काम कर रहा है। सिंह ने बताया कि कूर्म क्षत्रिय में 108 कुल हैं जिन्हें वह संगठित करना चाहते हैं। मंगलवार को एक होटल के सभागार में पत्रकारों से मुखातिब श्री सिंह ने कहा कि समाज को जोड़ने के लिए पटना राजस्थान इलाहाबाद आदि स्थानों पर बड़े सम्मेलन कर चुके हैं। शीघ्र ही अयोध्या में भी बड़ा आयोजन करके समाज के लोगों को जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि अयोध्या उनकी प्राथमिकता में है। इसके लिए वह सतत संघर्ष कर रहे हैं। यही नहीं समाज के युवाओं को  को बेहतर शिक्षा के लिए कोचिंग ,गुरुकुल, एवं  विद्यालयों में   निशुल्क प्रवेश भी दिलाएगें, जिसका भार संघ स्वयं वाहन करेगा।जबकि समाज के पिछड़े वर्ग की कन्याओं के विवाह के लिए भरपूर योगदान करेगा। इस मौके पर संघ के राष्ट्रीय महासचिव दिलीप  कुमार सिंह, राष्ट्रीय सचिव कृष्णा पाटीदार, मृत्युंजय कुमार राव, काशीनाथ सिंह, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष राहुल मेहता, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव पाटीदार  प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान नारायण पटेल समेत अन्य पदाधिकारी गण मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.