ब्रेकिंग
सरकार द्वारा सरदार भगत सिंह को शहीद का दर्जा न मिलने के बावजूद हर भारतीय के मन मंदिर में बसे है : डा०विनोद त्रिपाठी
दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 28.09.2023
सपा प्रदेश सचिव रवीन्द्र यादव का जोरदार स्वागत
हर्रो टोल पर बसूली को लेकर राहगीरों से दुर्व्यवहार
एसटीएफ व हथिगवा पुलिस की संयुक्त टीम ने पकड़ी गैर प्रांत की 410 पेटी शराब
करंट की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत, तीन घायल
उत्कृष्ट कार्य हेतु मनीषा सिंह को सम्मानित किया गया ।
शालिनी अग्रहरी को मिला कांस्य मेडल
लोकगीतों से सजा हिंदी पखवाड़ा
सरकार की मंशा है कि किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए --जीत लाल पटेल
अयोध्या में शीघ्र होगा बड़ा सम्मेलन :अजय सिंह
अयोध्या। वैदिक कूर्म क्षत्रिय संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह ने आज यहां कहा कि पूरे देश के क्षत्रियों को एकजुट करने के लिए उनका संगठन देश भर में काम कर रहा है। सिंह ने बताया कि कूर्म क्षत्रिय में 108 कुल हैं जिन्हें वह संगठित करना चाहते हैं। मंगलवार को एक होटल के सभागार में पत्रकारों से मुखातिब श्री सिंह ने कहा कि समाज को जोड़ने के लिए पटना राजस्थान इलाहाबाद आदि स्थानों पर बड़े सम्मेलन कर चुके हैं। शीघ्र ही अयोध्या में भी बड़ा आयोजन करके समाज के लोगों को जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि अयोध्या उनकी प्राथमिकता में है। इसके लिए वह सतत संघर्ष कर रहे हैं। यही नहीं समाज के युवाओं को को बेहतर शिक्षा के लिए कोचिंग ,गुरुकुल, एवं विद्यालयों में निशुल्क प्रवेश भी दिलाएगें, जिसका भार संघ स्वयं वाहन करेगा।जबकि समाज के पिछड़े वर्ग की कन्याओं के विवाह के लिए भरपूर योगदान करेगा। इस मौके पर संघ के राष्ट्रीय महासचिव दिलीप कुमार सिंह, राष्ट्रीय सचिव कृष्णा पाटीदार, मृत्युंजय कुमार राव, काशीनाथ सिंह, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष राहुल मेहता, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव पाटीदार प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान नारायण पटेल समेत अन्य पदाधिकारी गण मौजूद रहे।
"लोकमित्र" देश का बड़ा विश्वसनीय हिन्दी दैनिक एवं डिजिटल न्यूज़ चैनल है जो कि आपको राजनीति, मनोरंजन, देश-विदेश करंट अफेयर्स, खेल और देश की सभी बड़ी खबरों पर अपनी नजर रखता है और अपने पाठकों को जनता से जुड़े मुद्दों पर जागरूक बनाए रखता है।