Logo
ब्रेकिंग

सेमीफाइनल तक के सफर में शशांक की रही महत्वपूर्ण भूमिका

प्रयागराज। शहर के युवा क्रिकेटर शशांक मेहरोत्रा ने अहमदाबाद (गुजरात) में अपनी प्रतिभा का भरपूर प्रदर्शन किया। बीसीसीआई द्वारा आयोजित वीनू मांकड अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में हैदराबाद के लिए खेलते हुए शशांक अपनी टीम की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। उनके इस प्रदर्शन ने हैदराबाद को 14 साल बाद नॉकआउट के लिए क्वालीफाई कराने और अपने इतिहास में पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हैदराबाद की टीम सेमीफाइनल में महाराष्ट्र से पराजित हुई।
कालिंदीपुरम निवासी एलसाईसी कर्मी विशाल मेहरोत्रा के पुत्र शशांक ने 7 मैच में 64 ओवर की गेंदबाजी में 219 रन खर्च करते हुए 15.64 की औसत से 14 विकेट लिये। जिसमें उनका महाराष्ट्र के खिलाफ सेमीफाइनल में 09 रन देकर चार विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। शशांक अपनी टीम की तरफ से प्रतियोगिता में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। ओवरऑल गेंदबाजी सूची में वह दो और गेंदबाजों के साथ संयुक्त रूप से सातवें स्थान पर रहे। गौरलतब है कि शशांक ने अपना क्रिकेट प्रशिक्षण डीएसए कोचिंग सेंटर के कोच जावेद अहमद की देखरेख में प्रारंभ किया था। उनके निर्देशन में कई वर्ष प्रशिक्षण लेने के बाद शशांक ने अपने कोच के कहने पर ही हैदराबाद का रुख किया। वहां क्रिकेट स्कूल डोमलगुडा में अभ्यास शुरू किया एवं स्पोर्टिंग इलेवन से खेलने के दौरान शशांक का चयन हैदराबाद अंडर-19 टीम में हो गया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.