Logo

न हम जुल्म करेंगे, ना हम जुल्म सहेंगे

महिला अधिकार संगठन की बैठक आयोजित
प्रयागराज। महिला अधिकार संगठन प्रयागराज की मासिक बैठक श्रीमती मंजू पाठक की अध्यक्षता में सैकड़ों महिलाओं की उपस्थिति में संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर संस्था के संरक्षक श्री श्याम सुंदर सिंह पटेल मंच पर उपस्थित रहे संचालन श्रीमती सानू जोहर व संयोजन श्रीमती सुषमा पाल व श्रीमती अनिता राज आदि महिलाओं ने किया बैठक की शुरुआत सरस्वती वंदना व गणेश वंदना से शुरू हुई। तत्पश्चात बैठक में आई हुई सभी महिलाएं क्रमशःअपना अपना परिचय दिया व महिला संगठन व उसकी प्रगति पर चर्चा की। संस्था के संरक्षक श्याम सुंदर सिंह पटेल ने कहा कि संगठन में शक्ति है वही सफलता की सोपान है। इसलिए संगठन से जुड़े व महिलाओं की समस्याओं का समाधान निकालने व उनकी कल्याणकारी योजनाओं के लिए सभी मिलजुल कर कार्य करें। अध्यक्षता कर रही श्रीमती मंजू पाठक ने कहा कि यह संगठन महिलाओं को शिक्षित, संस्कारित, स्वावलंबी बनाने व उनकी किसी भी तरह की समस्या का समाधान करने, उन्हें सशक्त बनाने तथा खुशहाल जीवन जीने के लिए मदद करता है। इस ओर महिलाओं को जागरूक करने के लिए ऐसी बैठकर हम करते हैं। हम न जुल्म करेंगे न जुल्म सहेंगे। आइए हम सब मिलकर मानवीय भाव से समाज सेवा के कार्यों में लगे व पीड़ित मानवता के लिए कार्य करें जिसका सभी ने तालियां बजाकर स्वागत किया। बैठक में प्रमुख रूप से भाग लेने वाली महिलाओं व पदाधिकारियों में श्याम सुंदर सिंह पटेल संरक्षक, श्रीमती मंजू पाठक अध्यक्ष, श्रीमती अनीता राज प्रदेश अध्यक्ष, श्रीमती सुषमा पाल जिला अध्यक्ष, श्रीमती सानू जोहर महानगर अध्यक्ष, गुड्डी यादव, पिंकी पाल, सपना देवी, राज कुमारी, नेहा कुमारी उर्मिला, जारा बेगम, जुबीना परवीन , मोना, प्रीति ममता सोनकर, राजेंद्र कौर, महेंद्र पाल, गोविंद नारायण आदि कई महिलाएं व पुरुष शामिल रहे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती सानू जौहर ने किया तथा कार्यक्रम का समापन हुआ।
Leave A Reply

Your email address will not be published.