पंच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ आज से
अजगरा, प्रतापगढ़। क्षेत्र के पूरे नेवाजी में प्रतिवर्ष होने वाला पंच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ इस वर्ष भी राजनारायण शुक्ल के निज आवास पर पंच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं श्रीराम कथा का शुभारंभ आज से होगा। यह जानकारी गणेश प्रशाद शुक्ल (गायत्री किंकर जी महाराज) अध्यक्ष सिद्ध श्री गायत्री शक्ति सेवा संस्थान ने दी।