बेल्हा में नहीं मिल रहे संक्रमित, राहत
प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ए.के. श्रीवास्तव ने बताया कि आज मंगलवार को जनपद में कुल 3348 सैम्पल टेट किए गए जिसमें 0 पाजिटिव पाये गये। जनपद में आज 0 एक्टिव मामले है। इस तरह बेल्हा में कई दिनो से कोरोना संक्रमित नहीं मिल रहे है। इससे राहत है। उन्होने बताया कि आज जनपद में 44 स्थानो पर कोविड 19 टीकाकरण कराया गया। इसमें कुल 11281 व्यक्तियो का टीकाकरण किया गया।