Logo
ब्रेकिंग

दरवाजेपर बंधे बकरे चोरी

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। सांगीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव पटखौली में बीती रात आत चोर एक व्यक्ति के दरवाजेपर बंधे चार बकरे खोलकर उठा ले गए। पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। पटखौली गांव निवासी बुधराम सरोज ने बीती रात दरवाजेपर अपने चार बकरो को बांध रखा था। रात में दो बाइको से दो चोर आए तथा अपनी बाइक थोड़ी दूर स्थित बाग में खड़ी कर दिया। इसके बाद वहां पर बंधे चारो बकरो को खोलकर उठा ले गए। साथ ही बाग में ले जाकर बाइक पर लादने लगे। उसी समय परिजन जाग गए तथा दरवाजे से बकरे गायब देख शोर मचाने लगे। उधर दोनो चोर बाइक स्टाट्र करके बकरो समेत फौरन फरार हो गए। शोर सुनकर तमाम ग्रामीण दौड़ कर पहुंचे मगर तब तक चोर बकरो समेत भाग चुके थे। पीड़ित ने थाने पर जाकर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.