Logo
ब्रेकिंग

बुजुर्ग की मौत मामले में परिजनो ने लगाया हत्या का आरोप

सड़क पर शव रखकर लगाया जाम
प्रतापगढ़ (ब्यूरो) सांगीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नौगीर गेट के पास शुकुलपुर रोड पर दुर्घटना में मृत मिले बुजुर्ग के मामले में परिजनो ने हत्या का आरोप लगाया है। साथ ही परिजनो ने घटना से आक्रोशित होकर आज सुह नौगीर गेट केपास शव रखकर जाम लगा दिया। पुलिस ने काफी समझाने तथा कार्रवाई का आश्वासन देने पर ही परिजनो ने जाम समाप्त किया। सांगीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव चैधरी का पुरवा शुकुलपुर निवासी कल्लू राम वर्मा 75 सोमवार को शाम साइकिल से सांगीपुर बाजार सामान खरीदने गए थे। वहां से वापसी केदौरान शुकुलपुर रोड स्थित नौगीर गेट केपास अज्ञात वाहन ने उन्हे टक्कर मार दिया था। सूचना पाकर पहुंचे स्वजन उन्हे इलाज के लिए सीएचसी सांगीपुर ले गए थे। उनकी मौत रास्ते मं ही हो गई थी। वहां पर डाक्टरो ने भी मृत घोषित कर दिया था। उधर आज सुबह घटना से आक्रोशित परिजनो ने लालगंज से सांगीपुर मार्ग स्थित नौगीर गेट पर शव रखकर जाम लगा दिया। साथ ही मृत बुजुर्ग की हत्या का आरोप लगाने लगे। मृतक सके बेटे चन्द्र प्रकाश वर्मा का आरोप है कि उसके पिता की जानबूझकर हत्या की गई है। उनकी जब से पर्स तथा बैग में रखा जरूरी कागजात भी गायब था। जाम की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के समझाने के बावजूद परिजन मानने को तैयार नहीं थे।हालांकि पुलिस के काफी समझाने तथा कार्रवाई का आश्वासन देने पर परिजनो ने जाम समाप्त किया। एसओ तुषार दत्त त्यागी का कहना है कि स्वजनो की तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी। उधर बुजुर्ग की मौत से परिजनो में कोहराम मचा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.